विज्ञापन
This Article is From Mar 03, 2018

2 साल बाद कैमरे के सामने आए अभिषेक बच्चन, ट्विटर पर शेयर की ये बात

अभिनेता अभिषेक बच्चन ने दो साल बाद कैमरे का सामना किया और उन्होंने अपने प्रशंसकों से इस बात के लिए शुभकामना चाही.

2 साल बाद कैमरे के सामने आए अभिषेक बच्चन, ट्विटर पर शेयर की ये बात
अभिषेक बच्चन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अभिनेता अभिषेक बच्चन ने दो साल बाद कैमरे का सामना किया और उन्होंने अपने प्रशंसकों से इस बात के लिए शुभकामना चाही. अभिषेक ने ट्वीट किया, दो साल बाद अपनी नई फिल्म 'मनमर्जियां' के लिए कैमरे का सामना किया. एक नई यात्रा, नई फिल्म की शुरुआत. आप सब का आशीर्वाद चाहिए. अभिषेक ने एक दिन पहले 'मनमर्जियां' फिल्म की पटकथा का फोटो शेयर किया था. इस फिल्म का निर्देशन अनुराग कश्यप कर रहे हैं और इसमें तापसी पन्नू और विकी कौशल खास भूमिकाओं में हैं.

'मुक्काबाज' के रिलीज होने के बाद इस फिल्म की शूटिंग करेंगे अनुराग कश्यप
‘मनमर्जियां’ को अश्विनी अय्यर तिवारी डायरेक्ट कर रही हैं. दलकर के साथ तापसी पन्नू और विकी कौशल लीड रोल में नजर आएंगे. फिल्म का विषय प्रेम त्रिकोण होगा यह बात इसकी कास्टिंग से ही समझ आ रही है. जनवरी माह के शुरुआत में फिल्म 'मुक्केबाज' की रिलीज की तैयारी के दौरान फिल्मकार अनुराग कश्यप का कहना था कि उनकी सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्म 'मनमर्जियां' की शूटिग फरवरी से शुरू होगी. फिलहाल यह फिल्म मार्च के शुरुआत में शूटिंग शुरू की जा चुकी है.

VIDEO: 6 साल की हुई आराध्या बच्चन, ग्रांड पार्टी का आयोजन हुआ

(इनपुट आईएएनएस से)

 ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: