विज्ञापन
This Article is From Jun 10, 2025

32 साल पहले थी गोविंदा की हीरोइन, लोग कहते थे करिश्मा कपूर की हमशक्ल, जानें अब कैसी दिखती हैं दुपट्टा गर्ल

आंखें फिल्म में गोविंदा की एक्ट्रेस रितु शिवपुरी अब बिलकुल पहचान में नहीं आतीं. 32 साल बाद रितु को देख लोग हैरान रह गए हैं और उन्हें पहचानने से मना कर रहे हैं.

32 साल पहले थी गोविंदा की हीरोइन, लोग कहते थे करिश्मा कपूर की हमशक्ल, जानें अब कैसी दिखती हैं दुपट्टा गर्ल
आंखें फिल्म की एक्ट्रेस रितु शिवपुरी की लेटेस्ट फोटो वायरल
नई दिल्ली:

‘लाल दुपट्टे वाली तेरा नाम तो बता' में लाल दुपट्टा लिए लहराती वो खूबसूरत एक्ट्रेस तो आपको याद ही होगी. महज 17 साल की उम्र में फिल्म आंखें से रातोंरात स्टार बनी रितु शिवपुरी की अदाओं को देख दर्शक उनके दीवाने हो गए थे. रितु ने हिंदी के साथ ही साउथ की फिल्मों में भी काम किया. हालांकि कुछ फिल्मों के बाद उनका जादू गायब हो गया और फिर धीरे-धीरे वह फिल्मों से दूर हो गईं. रितु शिवपुरी की कुछ तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

इस फिल्म ने दी पहचान

एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले रितु मॉडलिंग किया करती थी. इस दौरान उनकी मुलाकात फिल्ममेकर पहलाज निहलानी से हुई. उन्होंने रितु को 'आंखें' फिल्म में रोल ऑफर किया. महज 17 साल की उम्र में रितु इस फिल्म का हिस्सा बनी. गोविंदा और चंकी पांडे स्टारर ये फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई. इस फिल्म में रितु पर फिल्माया ‘लाल दुपट्टे वाली' सॉन्ग बेहद पॉपुलर हुआ और आज भी उन्हें इस गाने से पहचाना जाता है. हालांकि उस टाइम में कुछ लोगों का यह भी मानना था कि रितु की शक्ल-सूरत बहुत हद तक बॉलीवुड एक्ट्रेस करिश्मा कपूर से मिलती जुलती है.

टीवी पर भी आजमाया भाग्य

हालांकि 'आंखें' के बाद रितु को बॉलीवुड में कोई बड़ी सफलता हाथ नहीं लगी. फिल्मों के बाद रितु ने टीवी पर अपना भाग्य आजमाया. वह टीवी शो इस प्यार को क्या नाम दूं, विष, नजर, और करणजीत कौर- द अनटोल्ड स्टोरी ऑफ सनी लियोनी में नजर आईं. हालांकि 2019 के बाद उन्होंने टीवी पर भी ज्यादा काम नहीं किया.

किया ये काम

एक्टिंग से ब्रेक लेकर रितु ने ज्वैलरी डिजाइनर का काम शुरू किया. बाद में उन्होंने अनिल कपूर के शो 24 में भी काम किया. आखिरी बार उन्हें नेटफ्लिक्स के शो क्लास में देखा गया. रितु भले ही पर्दे पर कम नजर आए लेकिन सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com