
'कालाकांडी' में सैफ का अभिनय 'उत्कृष्ट' : आमिर खान
मुंबई:
सुपरस्टार आमिर खान ने फिल्म 'कालाकांडी' में अभिनेता सैफ अली खान के अभिनय की प्रशंसा की है और कहा है कि फिल्म में सैफ अली खान का प्रदर्शन उत्कृष्ट है. आमिर ने गुरुवार को फिल्म के पहले प्रीमियर में शिरकत की और उसके बाद ट्विटर पर फिल्म की प्रशंसा की. उन्होंने कहा, "कालाकांडी उन बहुत ही मजेदार फिल्मों में से एक है, जो मैने काफी समय बाद देखी है. 'डेली बेली' की पटकथा पढ़ने के बाद से मैं इतना नहीं हंसा था. मुझे फिल्म के सभी कलाकारों का प्रदर्शन अच्छा लगा. सैफ का प्रदर्शन उत्कृष्ट है. शानदार डेब्यू अक्षत (निर्देशक). आप पर गर्व है. इसे देखना न भूलें, यह कल रिलीज हो रही है."
Kaalakaandi: 'कैंसर' से परेशान सैफ ने सड़कों पर गाया गाना, लोगों से ऐसे लिए पंगे
सैफ अली खान से पहले पाकिस्तान का ये एक्टर 'कालाकांडी' में करने वाला था लीड रोल
रोहित खट्टर और अशी दुआ 'कालाकांडी' के सह-निर्माता हैं. इस फिल्म में कुणाल रॉय कपूर, सोभिता धुलिपला और दीपक डोबरियाल भी हैं. फिल्म शुक्रवार 12 जनवरी को रिलीज हो रही है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
Kaalakaandi: 'कैंसर' से परेशान सैफ ने सड़कों पर गाया गाना, लोगों से ऐसे लिए पंगे
— Aamir Khan (@aamir_khan) January 11, 2018
सैफ अली खान से पहले पाकिस्तान का ये एक्टर 'कालाकांडी' में करने वाला था लीड रोल
रोहित खट्टर और अशी दुआ 'कालाकांडी' के सह-निर्माता हैं. इस फिल्म में कुणाल रॉय कपूर, सोभिता धुलिपला और दीपक डोबरियाल भी हैं. फिल्म शुक्रवार 12 जनवरी को रिलीज हो रही है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं