विज्ञापन
This Article is From Jun 19, 2021

6 साल बाद नजर आए आमिर खान के भांजे, समुद्र तट पर यूं दिखे इमरान खान- देखें Photos और Video

आमिर खान के भांजे और बॉलीवुड एक्टर इमरान खान का लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है.

6 साल बाद नजर आए आमिर खान के भांजे, समुद्र तट पर यूं दिखे इमरान खान- देखें Photos और Video
इमरान खान का लेटेस्ट वीडियो आया सामने
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कैमरे में लंबे समय बाद कैद हुए इमरान खान
बेटी संग मॉनसून इंज्वॉय करते दिखे एक्टर
अब फिल्मों से बना ली है दूरी
नई दिल्ली:

आमिर खान के भांजे और बॉलीवुड एक्टर इमरान खान का करियर बॉलीवुड में तेज गति से दौड़ रहा था. उनकी एक के बाद कई फिल्में आईं. कुछ हिट रहीं तो कुछ को दर्शकों ने नकार दिया. देखते ही देखते इमरान खान के करियर का ग्राफ नीचे गिर गया और गुमनामी में खो गए. अब बहुत कम ही ऐसा मौका आता है जब जब फैन्स उन्हें फिल्मों में आए किसी इवेंट में देख पाएं. इसी बीच इमरान खान का एक वीडियो सामने आया है, जो उनके फैन्स के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं है. इमरान खान के भांजे का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि इमरान खान अपनी बेटी और बहन संग मुंबई के मॉनसून को इंजॉय करते नजर आ रहे हैं. उनके इस वीडियो को पैपराजी विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि वो और उनकी बेटी रेनकोट पहने हुए हैं और समंदर की सैर कर रहे हैं. हालांकि थोड़ी देर बाद वो अपनी गाड़ी की तरफ लौट जाते हैं. इमरान खान के इस वीडियो के सामने आने के बाद फैन्स के रिएक्शन की बाढ़ सी आ गई है.

बता दें कि इमरान खान ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट आमिर खान की फिल्म 'जो जीता वही सिकंदर' से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. बतौर लीड एक्टर उनकी पहली फिल्म 'जाने तू या जाने ना' थी, जो काफी सफल रही थी. इस फिल्म के लिए इमरान को बेस्ट मेल डेब्यू के अवार्ड से भी नवाजा गया था. इमरान ने इसके बाद किडनैप, आई हेट लव स्टोरी, लक, डेल्ही बैली, मेरे ब्रदर की दुल्हन, वन्स अपोन अ टाइम इन मुंबई, गोरी तेरी प्यार में, कट्टी-बट्टी जैसी फिल्मों में नजर आए. हालांकि अब इमरान ने फिल्मों से पूरी तरह दूरी बना ली है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: