होली (Holi) के त्योहार ने पूरे देश में अपनी धूम मचा रखी थी. आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड सितारे भी इसके रंग में रंगे दिखाई दिए. होली के इस पावन अवसर पर बॉलीवुड एक्टर आमिर खान (Aamir Khan) ने भी परिवार के साथ जमकर होली खेली. उन्होंने सोशल मीडिया पर होली सेलिब्रेशन से जुड़ी कुछ फोटो भी शेयर की, जिसमें उनका बेटा (Azad Rao Khan) हाथ में पिचकारी लिए अपनी मम्मी किरण राव के साथ खड़ा नजर आ रहा है. आमिर खान के परिवार की यह फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है, साथ ही फैंस इसपर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं.
सनी लियोन पर पति डेनियल ने डाला गुलाल तो यूं झूम उठीं एक्ट्रेस, धमाकेदार Video हुआ वायरल
Holi Mubarak guys.
— Aamir Khan (@aamir_khan) March 10, 2020
Love.
a. pic.twitter.com/wg0SisprUC
आमिर खान (Aamir Khan) ने होली सेलिब्रेशन से जुड़ी अपनी इन फोटो को शेयर करते हुए लिखा, "होली मुबारक दोस्तों. आप सभी को ढेर सारा प्यार." इन फोटोज में से एक में आमिर खान का बेटा आजाद अकेले नजर आ रहा है तो वहीं दूसरी फोटो में वह अपनी मम्मी के साथ हाथ में पिचकारी लिये नजर आ रहे हैं. इन फोटो को देखकर लग रहा है कि आमिर के बेटे ने इस होली पर खूब सारी मस्ती की हो.
बता दें कि होली (Holi) के त्योहार पर आमिर खान (Aamir Khan) के साथ-साथ सनी लियोन, प्रियंका चोपड़ा, जैकलीन फर्नांडिस, शिल्पा शेट्टी और कई दिग्गज कलाकारों ने खूब धमाल मचाया. वहीं, वर्क फ्रंट की बात करें तो आमिर खान जल्द ही अपकमिंग फिल्म लाल सिंह चड्ढा में मुख्य भूमिका निभाते दिखाई देंगे. इस फिल्म में उनसे साथ एक्ट्रेस करीना कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. आमिर खान की लाल सिंह चड्ढा इसी साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है. अब देखना यह है कि फिल्म क्या धमाल मचाती है.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं