विज्ञापन
This Article is From Mar 15, 2025

आमिर खान और नई गर्लफ्रेंड गौरी के रिश्ते के बीच बोली एक्स वाइफ किरण, हमारे जीवन में VVIP...

आमिर खान मार्च को 60 साल के हो गए. उन्होंने इस मौके को खास बनाते हुए पूरी दुनिया से अपनी नई गर्लफ्रेंड का परिचय कराया. उनकी नईपार्टनर गौरी स्प्रैट बेंगलुरु की रहने वाली हैं. इससे पहले आमिर गौरी को अपने परिवार के सदस्यों से भी मिलवा चुके थे.

आमिर खान और नई गर्लफ्रेंड गौरी के रिश्ते के बीच बोली एक्स वाइफ किरण,  हमारे जीवन में VVIP...
आमिर -गौरी के रिश्ते पर बोली किरण
नई दिल्ली:

आमिर खान मार्च को 60 साल के हो गए. उन्होंने इस मौके को खास बनाते हुए पूरी दुनिया से अपनी नई गर्लफ्रेंड का परिचय कराया. उनकी नईपार्टनर गौरी स्प्रैट बेंगलुरु की रहने वाली हैं. इससे पहले आमिर गौरी को अपने परिवार के सदस्यों से भी मिलवा चुके थे. अब गौरी के सामने आने के बाद उनकी पूर्व पत्नी किरण राव ने इंस्टाग्राम पर नोट लिखा है. फिल्म निर्माता ने लिखा- “हमारे जीवन में वीवीवीआईपी को HBD! ♥️🧡?💛🤗. उन्होंने इस कैप्शन के साथ आमिर की एक रेयर फोटो भी शेयर की है. साथ ही उन्होंने दिल और हग इमोजीज शेयर किए हैं.  इसके साथ ही उन्होंने आगे लिखा है, हमेशा हमारा साथ देने के लिए धन्यवाद. हम आपसे प्यार करते हैं! 

किरण के इस पोस्ट पर एक यूजर ने लिखा है, “मेरे अब तक के सबसे पसंदीदा अभिनेता आमिर खान सर को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं! सर पाकिस्तान के लोग आपकी अद्भुत अद्भुत एक्टिंग और लुक के लिए आपको प्यार करते हैं और सलाम करते हैं.” लेकिन गौरी कौन हैं? वहीं अन्य यूजर ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है.

गौरी स्प्रैट कौन हैं?
गौरी  वर्तमान में आमिर खान के प्रोडक्शन हाउस आमिर खान फिल्म्स के लिए काम कर रही हैं. उनकी मां तमिलियन और पिता आयरिश हैं. खास बात यह है कि उनके दादा एक स्वतंत्रता सेनानी थे. गौरी बैंगलोर की रहने वाली हैं. बैंगलोर में एक सैलून की मालिक रीता स्प्रैट की बेटी गौरी ने अपना पूरा जीवन वहीं बिताया है. उनकी लिंक्डइन प्रोफ़ाइल कहती है कि वह वर्तमान में मुंबई में एक बीब्लंट सैलून भी चला रही हैं. गौरी का एक छह साल का बेटा है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com