विज्ञापन

इरफान पठान की एनिवर्सरी पार्टी में आमिर खान संग शामिल हुईं थीं गौरी! एक्स वाइफ किरण राव और रीना दत्ता भी आईं नजर, वीडियो वायरल

पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान के पिछले महीने हुए वेडिंग एनिवर्सरी में आमिर खान गर्लफ्रेंड गौरी के साथ एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव भी शामिल हुई थीं. 

इरफान पठान की एनिवर्सरी पार्टी में आमिर खान संग शामिल हुईं थीं गौरी! एक्स वाइफ किरण राव और रीना दत्ता भी आईं नजर, वीडियो वायरल
आमिर खान संग गर्लफ्रेंड गौरी और एक्स वाइफ्स किरण राव और रीना दत्ता
नई दिल्ली:

60वें बर्थडे पर सुपरस्टार आमिर खान ने कंफर्म किया कि वह गौरी स्प्रैट नाम की महिला को डेट कर रहे हैं, जिन्हें वह 25 साल से जानते हैं. वहीं एक्टर ने कहा कि वह दोनों कमिटेड हैं और उनके साथ सैटल्ड महसूस कर रहे हैं. इसी बीच एक महीने पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जो कि क्रिकेटर इरफान पठान की शादी की सालगिरह का है, जिसमें आमिर खान अपनी गर्लफ्रेंड गौरी और एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव के साथ नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को देख फैंस रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं. 

दरअसल, इरफान पठान ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसे रेडिट यूजर्स ने रिशेयर किया है. वीडियो में आमिर खान के साथ गौरी को बैठे देखा जा सकता है. गौरी पर्पल कलर के आउटफिट में नजर आ रही हैं. क्लिप की शुरूआत में इरफान वाइफ सफा बेक के साथ चॉकलेट केक काटती हुई दिख रही हैं औऱ दोनों एक-दूसरे को केक खिलाते हुए मुस्कुराते हुए नजर आते हैं. आगे आमिर खान की एक्स वाइफ रीना दत्ता और किरण राव भी मेहमानों में शामिल नजर आती हैं. जबकि आमिर के पीछे गौरी खड़ी नजर आती हैं. 

Amir and gauri in Irfan pathan's wedding anniversary .
byu/Alternative-Union-55 inBollyBlindsNGossip

जो लोग नहीं जानते उन्हें बता दें कि गौरी स्प्रैट को आमिर खान 18 महीने से डेट कर रहे हैं. वह बैंगलोर की रहने वाली हैं. लिंकडेन प्रोफाइल की मानें तो वह मुंबई में बीब्लंट सैलून चला रही हैं. उनका एक 6 साल का बेटा है. जबकि एक्टर को वह 25 साल से जानती हैं. 

गौरतलब है कि आमिर खान ने फिल्म प्रोड्यूसर रीना दत्ता से 1986 में शादी की थी. वहीं 2002 तक यह रिश्ता चला और उनके दो बच्चे जुनैद और ईरा खान हुए. साल 2005 में एक्टर ने डायरेक्टर किरण राव से दूसरी शादी की और 2021 में कपल ने अलग होने का फैसला किया. इसके बाद दोनों बेटे आजाद की को पेरेंटिंग कर रहे हैं. 


 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: