विज्ञापन
This Article is From Feb 25, 2022

हार्डी संधु और पलक तिवारी के बिजली- बिजली पर सुंदर सी लड़की ने बजाया वायलिन तो रोड पर यूं लग गई भीड़  

सिंगर हार्डी संधु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक सुंदर सी लड़की वायलिन बजा रही है. वह उनके और पलक तिवारी के गाने बिजली बिलजी पर प्ले कर रही है.

हार्डी संधु और पलक तिवारी के बिजली- बिजली पर सुंदर सी लड़की ने बजाया वायलिन तो रोड पर यूं लग गई भीड़  
नई दिल्ली:

सिंगर हार्डी संधु ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक सुंदर सी लड़की वायलिन  बजा रही है. वह उनके और पलक तिवारी के गाने बिजली बिलजी पर प्ले कर रही है. वह लड़की पूरी मस्ती में इस गाने को इंज्वॉय करते हुए वायलिन बजा रही है. राह चलते लोग उसे मस्ती के साथ वायलिन प्ले करते हुए देख कर खड़े हैं. एक छोटा सा बच्चा आकर उसे पैसे दे रहा है. यह वीडियो किसी विदेशी लोकेशन की है. वीडियो शेयर करते हुए हार्डी ने लिखा है, यह बेहद सुंदर है. मुझे खुशी है कि बिजली बिजली को दुनिया के कोने कोने से प्यार मिल रहा है. 

हार्डी और पलक के गाने को देश ही नहीं दुनिया भर में पसंद किया गया. लोगों ने इस पर अपने अपने अंदाज में डांस वीडियो बनाकर शेयर किया. पार्टी फंक्शन और शादियों में यह गाना खूब बजा.  आम आदमी से लेकर फिल्म स्टार्स ने भी इस पर डांस मूव्स दिखाए. 

इस गाने को अरविंद खारिया ने डायरेक्ट किया है. साथ ही जानी ने इसे लिखा है और बी प्राक ने संगीत दिया है. वहीं हार्डी संधू (Hardy Sandhu) ने इसे अपनी आवाज दी है. यह वीडियो अब तक लाखों व्यूज पार कर चुका है.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com