आशा भोसले बॉलीवुड की लेजेंड सिंगर हैं, जिन्होंने कई आइकॉनिक गानों को अपनी आवाज दी. वहीं आज भी फैंस उनके गानों को सुनने का एक भी मौका नहीं छोड़ते हैं. लेकिन हाल ही में उनके कॉन्सर्ट से वायरल हुए वीडियो ने फैंस का दिल जीत लिया है. क्लिप में 91 वर्षीय दिग्गज सिंगर करण औजला के गाने तौबा तौबा को जहां गाती नजर आ रही हैं तो वहीं विक्की कौशल के डांस स्टेप्स को भी कॉपी करती हुई दिख रही हैं. इस वीडियो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया, करण औजला और विक्की कौशल को ये देखना चाहिए. इतना ही नहीं 91 की उम्र में दिग्गज सिंगर की एनर्जी देख फैंस भी उनकी तारीफ करने में कोई कसर नहीं छोड़ते दिख रहे हैं.
इस वीडियो के वायरल होते ही खुद करण औजला ने भी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रिएक्शन दिया. उन्होंने लिखा, "आशा भोसले जी , संगीत की जीवित देवी, अभी-अभी तौबा तौबा गाया... जिसे गाने को एक ऐसे बच्चे द्वारा लिखा गया, जो एक छोटे से गांव में पला-बढ़ा है, जिसके पास संगीत की कोई बैकग्राउंड और संगीत वाद्ययंत्रों का कोई ज्ञान नहीं है. एक ऐसे व्यक्ति द्वारा बनाई गई धुन जो कोई भी वाद्य यंत्र नहीं बजाता. इस गाने को न केवल फैंस बल्कि संगीत कलाकारों के बीच भी बहुत प्यार और पहचान मिली है, लेकिन यह पल वास्तव में आइकॉनिक है और मैं इसे कभी नहीं भूलूंगा. मैं वास्तव में धन्य और आभारी हूं. इसने मुझे वास्तव में आपको ऐसी सभी धुनें देते रहने और साथ में और अधिक यादें बनाने के लिए प्रेरित किया है."
इसके अलावा एक और स्टोरी में उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मैंने इसे 27 साल की उम्र में लिखा था. उन्होंने इसे 91 साल की उम्र में मुझसे बेहतर गाया." करण औजला के अलावा अन्य सेलेब्स ने भी वीडियो के कमेंट सेक्शन में रिएक्शन दिया. नील नीतिन मुकेश ने लिखा, लेजेंड किसी कारण से हैं. गॉड ब्लेस ताई. अली अवराम ने लिखा, वह सच्ची आर्टिस्ट और लेजेंड हैं. अदिति सिंह शर्मा ने लिखा, "यह कितना प्यारा है. यकीन नहीं होता कि वह 91 साल की हैं और गाने और डांस से धमाल मचा रही हैं."
गौरतलब है कि तौबा तौबा को करण औजला ने गाया, लिखा और कंपोज किया है. यह विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की बैड न्यूज का गाना है, जिसे फैंस ने काफी पसंद किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं