विज्ञापन
This Article is From Jul 19, 2024

90s एक्ट्रेस रंभा की साउथ सुपरस्टार तलपती विजय के साथ फोटो वायरल, हाइट में लंबी एक्ट्रेस की बेटी को देख की टिक गईं नजरें 

90s एक्ट्रेस रंभा ने इंस्टाग्राम पर साउथ सुपरस्टार तलपती की अपनी फैमिली के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

90s एक्ट्रेस रंभा की साउथ सुपरस्टार तलपती विजय के साथ फोटो वायरल, हाइट में लंबी एक्ट्रेस की बेटी को देख की टिक गईं नजरें 
एक्ट्रेस रंभा ने फैमिली संग तलपती विजय की फोटो की शेयर
नई दिल्ली:

आपको 90 के दशक की एक्ट्रेस रंभा याद हैं, जिन्होंने 1997 में आई फिल्म जुड़वा में सलमान खान संग रोमांस किया था. जी हां वह फिल्मी दुनिया से दूर हो गई हैं. लेकिन सोशल मीडिया पर अपडेट शेयर करने का एक भी मौका नहीं छोड़तीं. इसी बीच उनके लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट ने फैंस का ध्यान खींच लिया है, जिसमें वह साउथ सुपरस्टार तलपती विजय के साथ पोज देती हुई नजर आ रही हैं. वहीं कुछ तस्वीरों में उनकी फैमिली भी दिख रही हैं, जिसमें उनकी बेटी, जो हाइट में मां से भी लंबी हो गई हैं उन्होंने फैंस का ध्यान खींच लिया है और फैंस अपना प्यार देते हुए नजर आ रहे हैं. 

एक्ट्रेस रंभा ने इंस्टाग्राम पर 6 तस्वीरें तलपती विजय के साथ शेयर कीं, जिसमें वह उनके पति इंद्रकुमार पदमानाथन और उनके बच्चे शाशा पदमनाथन और लावण्या पदमनाथन नजर आ रही हैं. कुछ तस्वीरों में एक्टर विजय को रंभा के बच्चों के साथ मस्ती करते हुए भी देखा जा सकता है. जबकि एक तस्वीर में एक्ट्रेस सुपरस्टार के साथ सेल्फी लेती हुई भी नजर आ रही हैं. इन तस्वीरों में सबसे ज्यादा ध्यान एक्ट्रेस की बड़ी बेटी लावण्या पर पड़ा रहा है, जो मां से भी लंबी और खूबसूरत नजर आ रही हैं. 

लुक की बात करें तो एक्टर डुयुल टोन शर्ट और जींस में दिख रहे हैं. जबकि एक्ट्रेस रंभा ब्लैक ड्रैस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. वहीं एक्ट्रेस की बेटी भी ब्लैक आउटफिट में नजर आ रही हैं. जबकि उनके पति और बेटे वाइट टीशर्ट और ब्लू जींस में नजर आ रहे हैं. इन तस्वीरों को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, आपसे मिलकर और एक्टर विजय पर वर्षों बाद बातचीत करके बहुत अच्छा लगा.  बधाई हो! आपको बहुत-बहुत शुभकामनाएं. 

गौरतलब है कि एक्टर विजय की अपकमिंग फिल्म गोट यानी ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम रिलीज होने वाली है, जिसे वेंकट प्रभु ने डायरेक्ट किया है और प्रशांत, प्रभु देवा, अजमेल अमीर, मीनाक्षी चौधरी और जयराम फिल्म ने नजर आ रहे हैं. जबकि विजय के डबल रोल में होने की खबरें हैं. 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com