अक्षय कुमार (Akshay Kumar) , रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan), फरदीन खान, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त (Sanjay Dutt), जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, चित्रांगदा सिंह, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर. यहां हमने कोई लिस्ट जारी नहीं की है बल्कि ये एक फिल्म की स्टार कास्ट है. इस फिल्म का नाम है हाउसफुल-5 जी हां साजिद नाडियाडवाला की इस हिट फ्रैंचाइजी की पांचवी किस्त आ रही है लेकिन इस फिल्म की स्टारकास्ट ने हमारे होश उड़ा दिए हैं. जरा सोचिए 18 स्टार्स अगर किसी फिल्म में होंगे तो कौन कितनी देर नजर आएगा. ऐसा लग रहा है ये कोई फिल्म नहीं बिग बॉस का अगली सीजन ही अनाउंस हो गया है.
खत्म होने को है फिल्म की शूटिंग
फिल्म प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला ने अनाउंस कर दिया है कि फिल्म अपने फाइनल शेड्यूल का काम शुरू कर चुकी है. इसी प्रोजेक्ट को खत्म होते देख साजिद ने एक स्टार स्टडेड तस्वीर शेयर की जिसमें फिल्म की पूरी कास्ट नजर आ रही है. कास्ट इतनी बड़ी है कि मुझे समझ नहीं आ रहा कि इस फिल्म का पोस्ट कैसे बनेगा और इसमें किस किस को दिखाया जाएगा या फिर 18 पोस्टर रिलीज किए जाएंगे. रिलीज डेट की बात करें तो ये फिल्म 6 जून 2025 को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म को तरुण मनसुखानी डायरेक्ट कर रहे हैं.
Cruising through the last schedule of our cinematic journey! ⛵️5️⃣🌊#SajidNadiadwala's #Housefull5
— Nadiadwala Grandson (@NGEMovies) November 27, 2024
Directed by @Tarunmansukhani@akshaykumar @Riteishd @juniorbachchan @FardeenFKhan @Asli_Jacqueline #SonamBajwa @NargisFakhri @duttsanjay @bindasbhidu @nanagpatekar @IChitrangda… pic.twitter.com/Et0dk82GIi
अब बात करें अक्षय कुमार की तो उनकी मुझे काफी टेंशन है क्योंकि मल्टी स्टारर फिल्मों में भी वो कुछ खास कमाल करते नहीं दिखे और इस बार तो इतने स्टार हैं कि मुझे डर है कि सितारों की भीड़ में वो खो ना जाएं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं