विज्ञापन
This Article is From Jan 02, 2019

2.0 Box Office Collection Day 34: रजनीकांत-अक्षय कुमार की 'Robot 2.0' का कोहराम जारी, हिंदी वर्जन ने बटोरे इतने करोड़

2.0 Box Office Collection Day 34: रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म '2.0 (Robot 2.0)' ने बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दिया है. रिलीज के पांचवें हफ्ते में भी रजनीकांत (Rajinikanth) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म '2.0 (Robot 2.0)' जोरदार कमाई कर रही है.

2.0 Box Office Collection Day 34: रजनीकांत-अक्षय कुमार की 'Robot 2.0' का कोहराम जारी, हिंदी वर्जन ने बटोरे इतने करोड़
2.0 Box Office Collection Day 34: रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म '2.0' का धमाल जारी
नई दिल्ली:

2.0 Box Office Collection Day 34: रजनीकांत (Rajinikanth) की फिल्म '2.0 (Robot 2.0)' ने बॉक्स ऑफिस पर कोहराम मचा दिया है. रिलीज के पांचवें हफ्ते में भी रजनीकांत (Rajinikanth) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म '2.0 (Robot 2.0)' जोरदार कमाई कर रही है. रिलीज के बाद से ही यह फिल्म अपनी कमाई को लेकर सुर्खियों में बनी हुई है. रजनीकांत (Rajinikanth) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की जुगलबंदी सुपरहिट हो गई है. बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक,  '2.0 (Enthiran 2.0)' के हिंदी वर्जन ने पांच हफ्तों में करीब 186 करोड़ रु. की कमाई कर डाली है. रिलीज के पहले हफ्ते में '2.0 (Robot 2.0)' ने  1,35,56,00,000, दूसरे हफ्ते में 36,81,00,000, तीसरे हफ्ते में 10,62,00,000, चौथे हफ्ते में 2,07,00,000 और पांचवें हफ्ते में करीब 25,00,000 रुपये की कमाई की है और इस तरह रजनीकांत की '2.0 (2 Point 0)' को सुपरहिट फिल्म का तमगा हासिल हो गया है. (Rajinikanth) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म '2.0 (Robot 2.0)' को दुनियाभर में पसंद किया जा रहा है. इस फिल्म ने दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 703 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई कर डाली है.

कैटरीना कैफ ने जीरो डिग्री टेम्परेचर वाले पानी में लगी दी डुबकी और फिर...देखें Video

8079jr0o

रजनीकांत (Rajinikanth) की '2.0 (Robot 2.0)' का अभी और जलवा देखने को मिलेगा, जब फिल्म चीन में भी  रिलीज होगी. खबर है कि चीन में 56,000 स्क्रीन पर रजनीकांत (Rajinikanth) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की इस फिल्म को रिलीज किया जाएगा. यह पहली बार होगा कि इतने बड़े पैमाने पर किसी हिंदी फिल्म को चीन में रिलीज किया जाएगा. रजनीकांत की इस फिल्म से यही उम्मीद है कि चीन में धमाल जरूर मचाएगी. इससे पहले आमिर खान की दंगल ने चीन में धमाकेदार कमाई की थी. दक्षिण भारत के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) की  '2.0 (Robot 2.0)' को तमिलनाडु में साल 2018 में सबसे पसंदीदा फिल्म का दर्जा मिल चुका है. टॉप थ्री में रजनीकांत की ही दो फिल्में हैं. उनकी '2.0 (Robot 2.0)' के अलावा 'काला' भी इस लिस्ट का हिस्सा है.

टाइगर श्रॉफ की मॉम आयशा श्रॉफ की Photo हुई वायरल, जीती हैं ऐसी शानदार लाइफ

रजनीकांत (Rajinikanth) की '2.0 (Robot 2.0)' 29 नवंबर को दुनिया भर में रिलीज हुई थी, और इसे रिकॉर्ड तोड़ ओपनिंग भी मिली थी. '2.0 (Enthiran 2.0)' अक्षय कुमार की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है. '2.0' को साउथ के सुपरहिट डायरेक्टर शंकर ने डायरेक्ट किया है, और फिल्म का बजट लगभग 500-600 करोड़ रु. बताया जाता है. इस तरह रजनीकांत (Rajinikanth) का बॉक्स ऑफिस पर राज कायम है और पोंगल के मौके पर उनकी अगली फिल्म 'पेट्टा' भी रिलीज होने जा रही है. 

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com