
2.0 Box Office Collection Day 14: '2.0' फिल्म में रजनीकांत
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
'2.0' फिल्म की जबरदस्त कलेक्शन
बॉक्स ऑफिस पर अगला टारगेट 700 करोड़
रजनीकांत की फिल्म हुई ब्लॉकबस्टर
Isha Ambani Wedding: ईशा की शादी में निक के साथ पहुंचीं प्रियंका, लाल साड़ी में दिखीं ऐश्वर्या- देखें Video
देखें Video-
रजनीकांत (Rajinikanth) की '2.0 (Robot 2.0)' ने बुकमायशो पर भी तहलका मचाया है और यहां हुई टिकट बुकिंग से ही लगभग 100 करोड़ रु. की कमाई कर डाली है. बुकमायशो से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि रजनीकांत (Rajinikanth) और अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की '2.0 (Robot 2.0)' की लगभग 50 लाख टिकटें बिकी हैं और वह भी फिल्म के रिलीज होने के हफ्ते भर के भीतर. इस तरह भारतीय बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में सीधे-सीधे 100 करोड़ रु. जुड़ गए. '2.0' ने प्रति सेकंड 16 टिकटें बेचने का भी अनोखा रिकॉर्ड बनाया है. इससे आगे सिर्फ 'बाहुबली-2' का ही नंबर आता है.
Zero Song Husn Parcham: कैटरीना ने लहराया 'हुस्न परचम', शाहरुख के उड़े होश, 'चिकनी चमेली' को जाएंगे भूल- Video
रजनीकांत (Rajinikanth) की '2.0 (2 Point 0)' की वजह से अक्षय कुमार की लॉटरी भी लग गई है, और ये उनकी अब तक की सबसे बड़ी कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. '2.0 (2 Point 0)' में रजनीकांत और अक्षय कुमार के साथ एमी जैक्सन भी लीड रोल में हैं. रजनीकांत (Rajinikanth) की '2.0 (2 Point 0)' का क्रेज इस बात से भी समझा जा सकता है कि अमेरिका के न्यूयॉर्क और न्यूजर्सी में चार ऐसे ट्रक घूम रहे हैं जिन पर '2.0' के प्रोमो चल रहे हैं. यानी रजनीकांत की फिल्म का प्रचार अमेरिका में भी काफी जोर-शोर से चल रहा है. '2.0' 29 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं