12th Fail Box Office Collection Day 3: विक्रांत मैसी की फिल्म ‘12वीं फेल' सिनेमाघर में रिलीज हो चुकी है. कम बजट की इस फिल्म को दर्शकों को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इतना ही नहीं ‘12वीं फेल' ने बॉक्स ऑफिस पर कंगना रनौत की मोस्ट अवेटेड फिल्म तेजस को भी पीछे छोड़ दिया है. विधु विनोद चोपड़ा निर्देशित फिल्म ‘12वीं फेल' ने अपनी रिलीज के पहले सप्ताहांत में 6.7 करोड़ रुपये कमाए हैं. निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी. ‘12वीं फेल' भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और भारतीय राजस्व सेवा (आईआरएस) की अधिकारी श्रद्धा जोशी की अविश्वसनीय यात्रा के बारे में अनुराग पाठक के सबसे ज्यादा बिकने वाले उपन्यास पर आधारित है. फिल्म में मेधा शंकर के साथ विक्रांत मैसी ने मुख्य भूमिका निभाई है.
निर्माताओं ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘इस शानदार फिल्म ने रविवार को 3.10 करोड़ रुपये की कमाई की. शुक्रवार के मुकाबले इसकी कमाई में 24 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई. रिलीज के पहले सप्ताहांत में इसने कुल 6.7 करोड़ रुपये की कमाई की है.'' 12वीं फेल की बात करें तो पहले दिन फिल्म ने 1.10 करोड़ की कमाई की थी, जिसके बाद दूसरे दिन यह आंकड़ा 2.20 करोड़ की कमाई फिल्म ने की है. इसके बाद दो दिनों का कलेक्शन 3.30 करोड़ हो गया है, जो कि तेजस से ज्यादा है. वहीं संडे को यह आंकड़ा कितना बढ़ता है. यह देखना दिलचस्प होगा.
बता दें, तेजस और 12वीं फेल के अलावा पिछले हफ्ते रिलीज हुई गणपत, लियो और टाइगर नागेश्वर राव भी अच्छा कलेक्शन कर रही है. ‘जी स्टूडियोज' द्वारा निर्मित ‘12वीं फेल' दुनियाभर में हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम में भाषा में प्रदर्शित की गई है. फिल्म में अनंत वी जोशी, अंशुमान पुष्कर, संजय बिश्नोई और प्रियांशु चटर्जी ने भी अहम किरदार निभाए हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं