बिहार : पंचायत में महिला के साथ 'बर्बरता', चीरहरण किया गया और गर्म सलाखों से दागा गया..

महिला की इस कदर पिटाई की गई कि वह बेहाश होकर जमीन पर ही गिर गई.

विज्ञापन
Read Time: 12 mins
बिहार के मधेपुरा जिले में भरी पंचायत में महिला के साथ बदसलूकी की गई
पटना:

Bihar News: बिहार के मधेपुरा जिले में भरी पंचायत में एक महिला का 'चीरहरण' किया गया और बर्बरता से पिटाई की गई. यह बर्बरता, न्‍याय करने वालों पंचों के सामने हुई. बर्बरता यहीं खत्‍म नहीं हुई, महिला को गर्म सलाखों से भी दागा गया. महिला के अनुसार, घटना 19 मार्च की रात में घटी है और उसके साथ मारपीट 20 मार्च को की गई .मधेपुरा  सदर थाना के तुलसीबारी गांव में पंचों के बीच में एक महिला का सरेआम चीरहरण किया गया तथा धधकते आग में बांस के कच्चे करची को गर्म कर पिटाई की गई. महिला रहम के लिए भीख मांगती रही लेकिन पंचायत में मौजूद किसी का दिल नहीं पसीजा और कोई उसे बचाने के लिए सामने नहीं आया. पूरे मामले को लेकर  मधेपुरा के एसपी राजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर दोषी पर सख्‍त कार्रवाई की जाएगी.

जानकारी के अनुसार, महिला की इस कदर पिटाई की गई कि वह बेहाश होकर जमीन पर ही गिर गई. परिजनों और पड़ोसी  का कहना है कि यह महिला बीती रात घर के बगल के खेत में दूसरे मर्द के साथ शारीरिक संबंध स्थापित कर रही थी. ग्रामीण और परिजनों को यह नागवार गुजरा और सुबह ग्रामीणों की पंचायत बुलाई गई. इसमें महिला को पंचों के सामने खड़ा कर दिया गया और उस मर्द के बारे में पूछताछ की गई. महिला जब चुप रही तो नजदीक खड़े एक व्‍यक्ति ने आग की धूनी से बांस निकालकर उसे बुरी तरह पीटना शुरू कर दिया. आसपास मौजूद दूसरे लोगों ने भी इस दौरान महिला को बचाने का प्रयास नहीं किया. महिला को पीटने के दौरान भी उससे यह सवाल पूछा जाता रहा कि बताओं वह मर्द कौन था जिसके तुम रंगरेलियां मना रही थीं. पिटाई से बचने के दौरान महिला की साड़ी भी गिर गई और वह जमीन पर गिरकर बेहोश हो गई. 

दूसरी ओर पीड़‍ित महिला ने मामले को लेकर अलग ही बात कही है. महिला के मुताबिक, उसका पेट खराब था,इसलिये घर के बगल के खेत में शौच के लिए गई थी. इसी बीच बगल के रहने वाले शंकर दास, प्रदीप दास, पिंटू दास, अभय दास  और अन्य युवकों ने मुझे खेत में पकड़ लिया और पूछने लगे कि तुम्‍हारे साथ और कौन था और किधर भागा. महिला के मुताबिक, उसने बताया कि कोई नहीं था. चूंकि मेरा पेट खराब है, इसलिए शौच करने आई थी. महिला का कहना है कि इसके बाद ये लोग उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगे और मेरे शरीर पर से चादर लेकर जमीन पर बिछा दिया और वीडियो बना लिया. जेवरात भी छीन लिए. पीड़ित महिला के अनुसार, लोकलाज के डर से हल्ला नहीं किया लेकिन अगले दिन मुझे पंचायत में बुलाकर बेरहमी से पीटा गया. पीड़ित महिला का कहना है कि घटना 19 मार्च की रात में घटी है और मारपीट 20 मार्च को की गई थी. पीड़िता के अनुसार, ये लोग उसे धमकाते भी रहे कि यदि कहीं बोली तो गांव से भगा देंगे या जान से मार देंगे. महिला ने बताया-मेरे पति गांव से बाहर में मजदूरी करते हैं घर में सिर्फ बूढ़े ससुर और सास ही है. घटना की सूचना मिलने के बाद पति घर आये तब किसी तरह से इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल मधेपुरा आई हूं. पुलिस के सामने बयान देकर दोषी पर कार्रवाई की मांग की है. फिलहाल पीड़िता का इलाज मधेपुरा की सदर अस्‍पताल में चल रहा है. मधेपुरा के एसपी राजेश कुमार ने बताया कि महिला के बयान लिए गए हैं. वायरल वीडियो के आधार पर भी दोषियों की पहचान की जा रही है. जांच करके उनके खिलाफ सख्ती कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra 2025: कांवड़ लेकर निकले 3 यार, चले भोले के दरबार..देखें दोस्तों की मजेदार यात्रा | NDTV
Topics mentioned in this article