मैंने ससुर को जहर देकर मार दिया... SP ऑफिस पहुंच बहू ने कबूला जुर्म; हैरान कर देगी ये वारदात

करजा थाना क्षेत्र के एक गांव के दर्जनों लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे, जिनमें एक महिला भी शामिल थी. महिला ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि उसने अपने प्रेमी के धमकाने पर अपने ससुर को जहर देकर मार डाला है. उसने बताया कि उसका प्रेमी अब उसके पति की हत्या करने की धमकी दे रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के कहने पर अपने ससुर की हत्या कर दी. महिला ने अपने ससुर को जहर देकर मार डाला. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर लिया है और इस मामले की जांच कर रही है.

करजा थाना क्षेत्र के एक गांव के दर्जनों लोग एसएसपी कार्यालय पहुंचे, जिनमें एक महिला भी शामिल थी. महिला ने अपना जुर्म कबूल करते हुए कहा कि उसने अपने प्रेमी के धमकाने पर अपने ससुर को जहर देकर मार डाला है. उसने बताया कि उसका प्रेमी अब उसके पति की हत्या करने की धमकी दे रहा है.

मृतक के पुत्र ने एसएसपी को एक आवेदन दिया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि उनकी पत्नी का एक गांव के युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह युवक दबंग परिवार से ताल्लुक रखता है और उसने कई बार उनको और उनके पिता को धमकी दी थी. 28 दिसंबर 2024 की रात को उसने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर उनके घर पर हमला किया था. इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई थी, लेकिन आरोपी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई. इसके बाद, उनकी पत्नी के प्रेमी ने उन्हें जहर दिया और उन्होंने 23 फरवरी 2025 को अपने पिता को खाने में जहर मिलाकर दे दिया, जिससे उनकी मौत हो गई.

Advertisement

एसएसपी कार्यालय में मृतक का बेटा और ग्रामीण पहुंचे और आरोपी महिला के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. आरोपी महिला सोनी कुमारी ने अपने कबूलनामे में बताया कि उसका गांव के एक युवक से प्रेम संबंध था. उसके प्रेमी ने उससे बात करने के लिए मोबाइल खरीदकर दिया था और ससुर को हत्या करने के लिए जहर लाकर दिया था, जिसे उसने खाने में रखकर खिला दिया.

Advertisement

मृतक के पुत्र पंकज कुमार ने सोनी कुमारी के प्रेमी राणा पासवान समेत पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है. मृतक के एक अन्य पुत्र संजय असम में गाड़ी चलाने का काम करता है और घर पर उसकी पत्नी और पिता रहते थे. ग्रामीण एसपी विद्या सागर ने बताया कि यह मामला करजा के गोपालपुर का है और केस का सुपरविजन नहीं होने तक इस कांड के बारे में कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav ने गाय और गोशाले के सवाल पर BJP की तरफ उछाल दी लूज बॉल? | Khabron Ki Khabar