बिहार : समस्तीपुर में चलती ट्रेन से उतरने के दौरान गिरी महिला, RPF जवान ने ऐसे बचाई जान, अब हो रही है तारीफ

Samastipur Railway Station Video : रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान द्वारा महिला की जान बचाने का वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
समस्तीपुर:

बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या-4 पर वैशाली सुपर फास्ट ट्रेन में चढ़ने के दौरान एक महिला प्लेटफार्म के नीचे आते आते बाल-बाल बच गई. RPF के एक जवान ने तत्परता दिखाते हुए महिला को गैप से खींचकर बाहर निकाला और उसकी जान बचाई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है.

बताया गया है कि प्लेटफार्म से जब ट्रेन खुल रही थी तो उक्त महिला ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रही थी. इस दौरान असंतुलित होकर वह ट्रेन के पायदान के पास गिर गयी और प्लेटफार्म के रैंप और ट्रेन के गेट की बीच फंस गयी. इस दौरान ट्रेन भी धीरे-धीरे चल रही थी. इस दौरान वहां मौजूद RPF के SI विवेक कुमार ने तत्परता दिखाते हुए महिला को गैप से खींचकर बाहर निकाला और उसकी जान बचाई.

रेलवे स्टेशन पर आरपीएफ जवान द्वारा महिला की जान बचाने का वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर लोग उनकी जमकर तारीफ कर रहे हैं. लोगों का कहना है कि ऐसी तस्वीरें और वीडियो हमें सिस्टम पर फिर से भरोसा करने के लिए प्रेरित करते हैं और यह दिखाते हैं कि हमारे देश में अभी भी कई अच्छे लोग हैं जो दूसरों की मदद के लिए तैयार रहते हैं.

Featured Video Of The Day
Zoya Khan Arrested: पुलिस के हत्थे चढ़ी डॉन की बेगम, खुलेंगे जुर्म के तार? | Metro Nation @10