वैक्सीन को लेकर विपक्ष के निशाने पर रहने वाले तेजस्वी यादव ने बताया कब लगवाएंगे टीका? जानिए

आरजेडी नेता ने कहा कि हम शुरू से कहते रहे हैं कि बिहार सरकार फर्जीवाड़े में माहिर रही है. इस महामारी में स्वास्थ्य विभाग किस तरीके से काम कर रहा है ये किसी से छिपा नहीं है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
अपनी नाकामियों को छिपाने में जुटी है बिहार सरकार: तेजस्वी यादव (फाइल फोटो)
पटना:

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से निपटने के लिए टीकाकरण का दौर जारी है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को सुरक्षित रखा जा सके. बिहार में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने अब तक वैक्सीन (Corona Vaccine) नहीं लगवाया है, जिसके कारण वो हमेशा विपक्ष के निशाने पर रहते हैं. इस बारे में पूछे जाने पर तेजस्वी यादव ने शुक्रवार को कहा कि बिहार में 18 से 45 उम्र, जिसमें वो भी आते हैं, उस श्रेणी के 70 प्रतिशत लोगों को टीका लग जायेगा तो वो भी लगवा लेंगे. हालांकि, बिहार विधानसभा ने अपने सभी सदस्यों से मानसून सत्र के पूर्व वैक्सीन लगवाने की अपील की है.

बिहार में कोरोना टीकाकरण के दौरान गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है. छपरा में टीकाकरण कराने आये युवक को एएनएम ने बिना वैक्सीन लोड किये इंजेक्शन दे दिया.

छपरा घटना पर आरजेडी नेता ने कहा कि बिना वैक्सीन लोड किए इंजेक्शन लगा दिया गया है. हम शुरू से कहते रहे हैं कि बिहार सरकार फर्जीवाड़े में माहिर रही है. इस महामारी में स्वास्थ्य विभाग किस तरीके से काम कर रहा है ये किसी से छिपा नहीं है. दवा, आईसीयू बेड और हर तरह की व्यवस्था में सरकार विफल रही है और अपनी नाकामियों को छिपाने में जुटी हुई है. अब तो सच सामने आ गया है कि बिना वैक्सीन के सुई लगाई जा रही है. 

Advertisement

खुद के वैक्सीनेशन पर उन्होंने कहा कि हम तो 18 से 44 वाले एज ग्रुप में आते हैं. कम से कम 70 प्रतिशत लोगों को तो टीका लग जाने दीजिए. 

Advertisement

वहीं दूसरी ओर, बिहार विधानसभा की ओर से जारी विज्ञप्ति में विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए टीका ही सर्वोत्तम सुरक्षा कवच है और इसके बिना समाज सुरक्षित नहीं रहेगा. उन्होंने बिहार विधानसभा के सभी सदस्यों से मानसून सत्र से पहले सपरिवार टीका जरूर लेने और अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्र में कोरोना का टीका लगवाने के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने की अपील की है. 

Advertisement

वीडियो: कोविड की दूसरी लहर में मरीज़ों की पहली पसंद बना था पटना AIIMS

Featured Video Of The Day
Israel Hamas Ceasefire: कौन हैं इजरायल की वो तीन महिलाएं, जिन्हें हमास ने 471 दिन बाद किया रिहा
Topics mentioned in this article