"पूरा बिहार जानता है क्या है उनका मकसद..." तेजस्वी यादव ने अमित शाह के दौरे पर साधा निशाना

पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने इस बात की भी पुष्टि की वो रविवार को हरियाणा में चौधरी देवी लाल की स्मृति में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भाग लेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव.
पटना:

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 23 सितंबर को दो दिवसीय दौरे पर बिहार आ रहे हैं. इस दौरान उनका फोकस सीमांचल के इलाकों पर रहेगा. इधर, शाह के दौरे को लेकर राजनीतिक बयानबाजी शुरू हो गई है. दौरे के संबंध में पूछे जाने पर राज्य के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि पूरा बिहार जान रहा है कि उनका मक़सद क्या है. ये कोई बताने की ज़रूरत नहीं है. उनका नाम सुनते ही देश भर में चर्चा हो जाती है कि उनका क्या काम है. 

दरअसल, बीजेपी साथ मिलकर सरकार बनाने वाली जेडीयू (अब आरजेडी सहयोगी) ने कहा था कि शाह सांप्रदायिक तनाव बढ़ाने के लिए बिहार आ रहे हैं. तेजस्वी ने अपने सहयोगी के इसी स्टैंड का समर्थन किया है. एक कार्यक्रम से निकलने के दौरान पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि देश में विपक्ष को अब एकजुट होने की जरूरत है. विपक्ष अगर एकजुट हो गया तो बीजेपी का टिकना मुश्किल हो जाएगा. जो बिहार में हुआ वो पूरे देश में हो सकता है.  

पत्रकारों से बातचीत के दौरान तेजस्वी ने इस बात की भी पुष्टि की वो रविवार को हरियाणा में चौधरी देवी लाल की स्मृति में आयोजित सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ भाग लेंगे. उन्होंने कहा कि देवी लाल से उनका क्या उनके पिता का भी पुराना संबंध रहा है. वे कार्यक्रम में जरूर जाएंगे. 

यह भी पढ़ें -
-- कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव को लेकर शशि थरूर पर पार्टी नेता ने परोक्ष रूप से किया कटाक्ष
-- मंगेतर की न्यूड तस्वीरें पोस्ट करने वाले बेंगलुरु के डॉक्टर को बदले में मिली मौत

 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Tejaswi CM तो वक्फ बिल फाड़ देंगे? Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon
Topics mentioned in this article