- BJP ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए मुजफ्फरपुर के औराई क्षेत्र से रामसूरत राय का टिकट काट दिया है
- BJP ने रामसूरत राय की जगह पूर्व सांसद अजय निषाद की पत्नी रामा निषाद को अपना उम्मीदवार बनाया है
- अजय निषाद ने लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा का टिकट नहीं मिलने पर कांग्रेस से चुनाव लड़ा था, लेकिन हार गए थे
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए नामांकन की प्रक्रिया जारी है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है. इस सूची में मुजफ्फरपुर के औराई विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान विधायक रामसूरत राय का टिकट काट दिया गया है, जो यादव समाज से ताल्लुक रखते हैं. उनकी जगह पूर्व सांसद अजय निषाद की पत्नी रामा निषाद को भाजपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है.
कौन हैं रामा निषाद?
रामा निषाद, मुजफ्फरपुर के पूर्व सांसद अजय निषाद की पत्नी हैं. अजय निषाद वही नेता हैं जिन्हें 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा ने टिकट नहीं दिया था. जिसके बाद उन्होंने नाराज़ होकर कांग्रेस का दामन थाम लिया था. कांग्रेस के टिकट पर उन्होंने मुजफ्फरपुर से चुनाव लड़ा, लेकिन भारी मतों से हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें : मैथिली ठाकुर बीजेपी में हुईं शामिल, RJD विधायक भरत बिंद ने भी थामा कमल
घर वापसी के बाद मिला भरोसा
लोकसभा चुनाव में हार के बाद अजय निषाद ने भाजपा में फिर से वापसी की और अब पार्टी ने उनकी पत्नी रामा निषाद को औराई से उम्मीदवार बनाकर एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है. यह राजनीतिक वापसी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले हुई है.
राजनीतिक विरासत से जुड़ी हैं रामा निषाद
रामा निषाद के ससुर स्वर्गीय कैप्टन जय नारायण प्रसाद निषाद मुजफ्फरपुर से लंबे समय तक सांसद रहे. उनके बाद अजय निषाद ने यह विरासत संभाली और दो बार सांसद बने. हालांकि 2024 में टिकट कटने के बाद वह कांग्रेस में चले गए थे, लेकिन अब भाजपा में लौट आए हैं.
ये भी पढ़ें: टिकट कटते ही भड़के नाचे-गाने के शौकीन पूर्व विधायक, नीतीश तक को पहचानने से कर दिया इंकार
रामसूरत राय का टिकट कटा, जातीय समीकरणों पर नजर
रामसूरत राय, जो यादव समाज से आते हैं, वर्तमान में औराई के विधायक हैं. भाजपा ने उनका टिकट काटकर सहनी समाज से आने वाली रामा निषाद को उम्मीदवार बनाया है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या औराई की जनता भाजपा के इस फैसले पर फिर से भरोसा जताएगी या नहीं.