कटिहार कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुनील यादव के आवासीय कार्यालय में एक महत्वपूर्ण प्रेस वार्ता हुई. जिसमें सांसद तारिक अनवर ने मीडिया संग कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की. सांसद तारिक अनवर ने कहा कि गलत समय में गलत निर्णय लिए आम जनता को परेशान करने वाला है. आगामी विधानसभा चुनाव अब सामने है ऐसे में जो चुनाव आयोग के द्वारा वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और रिन्यूअल को लेकर जो कागजात की मांग कर रहे हैं उससे लोगों की परेशानिया बढ़ेगी.
उन्होंने कहा कि ऐसे में लोगों के बीच भ्रम पैदा हो रहा है. चुनाव आयोग की वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और रिन्यूअल को लेकर जो प्रमाण पत्र मांगे जा रहे हैं, उसको गलत ठहराया गया है. सांसद ने कहा कि पूरा विपक्ष इस निर्णय को गलत बता रहा है. यदि वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और रिन्यूअल को लेकर कोई नई रूपरेखा तैयार की गई थी तो वह लोकसभा चुनाव के बाद से ही शुरू करनी चाहिए थी, लेकिन ऐसा नहीं किया गया.
अब विधानसभा चुनाव ठीक सामने है और जो समय सीमा की अवधि में वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने और रिन्यूअल को लेकर प्रमाण पत्र की मांग की जा रही है इससे लोगों की परेशानी बढ़ी है. पूरा विपक्ष इस निर्णय को गलत बता रहा है.