नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश पर सोन नदी में रेत उत्खनन का काम 1 जुलाई से बंद कर दिया गया है.
बिहार में एक नदी से 28 ट्रकों को बाहर निकालने का कठिन काम करीब एक सप्ताह से जारी है. मूसलाधार बारिश के कारण जल स्तर अचानक बढ़ने के कारण ट्रक सोन नदी में फंस गए. दो अन्य ट्रक डूब ही गए. प्रशासन शनिवार से ही ट्रकों को कीचड़ वाले पानी से निकालने की कोशिश कर रहा है.
रोहतास जिले के कटार बालू घाट के पास डूबे इन ट्रकों में से कुछ को बाहर निकाल लिया गया है, बाकी ट्रकों को बाहर निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं.
नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के निर्देश पर एक जुलाई से सोन नदी में बालू का खनन बंद हो गया था. इसके बाद बालू खनन में लगी एजेंसी ने अपनी गतिविधियां बंद कर दी थीं.
Featured Video Of The Day
मुंबई में समंदर का पानी बनेगा मीठा! | Mumbai Sea Water Project | BMC Desalination Plant