VIDEO : बिहार में बंधक ड्राइवर छुड़ाने गई थी पुलिस, भीड़ ने कर दिया हमला, करनी पड़ी हवाई फायरिंग

बिहार (Bihar) के मोतिहारी में आक्रोशित भीड़ ने पुलिस पर हमला (Attack on Police) बोल दिया. इसके बाद दरोगा ने आत्‍मरक्षा में फायरिंग कर किसी तरह से अपनी जान बचाई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
ग्रामीणों ने दरोगा पर भी हमले का प्रयास किया, जिसके बाद उन्‍होंने आत्‍मरक्षा में हवाई फायरिंग की.
मोतिहारी:

बिहार (Bihar) के मोतिहारी में भीड़ ने शनिवार को पुलिस पर हमला (Attack on Police) कर‍ दिया, जिसके बाद दरोगा ने आत्‍मरक्षा में हवाई फायरिंग कर किसी तरह से अपनी जान बचाई. दरअसल, भीड़ ने एक ड्राइवर को बंधक बना लिया था, जिसे छुड़ाने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची थी. हालांकि लोग आक्रोशित हो गए. इस मामले में मोतिहारी एसपी स्‍वर्ण प्रभात ने बताया कि हमलावरों की गिरफ्तारी का जल्‍द से जल्‍द प्रयास किया जाएगा. 

यह घटना मोतिहारी के डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के रामपुरवा गांव की है. पुलिस के मुताबिक, रामपुरवा गांव में एक मैजिक की टक्‍कर से तीन लोग घायल हो गए. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मैजिक चालक को बंधक बना लिया. 

पुलिस के वाहन पर ग्रामीणों ने किया हमला 

घटना की सूचना डायल 112 को दी गई. मौके पर डायल 112 की टीम पहुंची तो ग्रामीण और आक्रोशित हो गए. इसके बाद डायल 112 की टीम वहां से निकल गई और इस घटना की सूचना डुमरिया घाट थाना को दी गई. 

इसके बाद गश्‍ती गाड़ी मौके पर पहुंची और दरोगा ने मैजिक चालक को छुड़ाने के लिए भीड़ की समझाइश की. हालांकि ग्रामीणों का गुस्‍सा कम नहीं हुआ और उन्‍होंने पुलिस की गश्‍ती गाड़ी पर ही हमला बोल दिया. 

पुलिस की ओर से की गई फायरिंग 

ग्रामीणों को आक्रोशित देखकर के ड्राइवर गाड़ी को लेकर मौके से भाग निकला और दरोगा पीछे छूट गए. ग्रामीणों ने दरोगा पर भी हमले का प्रयास किया, जिसके बाद उन्‍होंने हवा में फायरिंग की. हालांकि बाद में पुलिस ने लाठीचार्ज कर भीड़ को तितर-बितर किया गया. 

Advertisement

चालक को ग्रामीणों के कब्‍जे से छुड़ाया : एसपी 

पुलिस ने चालक को ग्रामीणों के कब्जे से छुड़ा लिया है. मोतिहारी एसपी स्‍वर्ण प्रभात ने बताया कि अब स्थिति सामान्‍य है और एसडीपीओ और सर्किल इंस्‍पेक्‍टर मौके पर मौजूद है.

उन्‍होंने बताया कि असामाजिक तत्‍वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है और जल्‍द से जल्‍द उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जाएगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top 10 National: अकेले BMC चुनाव लड़ सकती है शिवसेना UBT | Maharashtra Politics
Topics mentioned in this article