Rajya Sabha Election: केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ जनता दल यूनाइटेड नेता आरसीपी सिंह (RCP Singh)ने उन्हें राज्यसभा टिकट नहीं दिए जाने के मामले में चुप्पी तोड़ी. उन्होंने बिहार के सीएम नीतीश कुमार (Nitish kumar) के निर्णय को लेकर कहा, 'कल का उनका जो भी निर्णय है, उसके लिए आभार व्यक्त करता हूं.' उन्होंने कहा, ' पार्टी सुप्रीमो नीतीश कुमार ने जरूर उनके राजनीतिक भविष्य के बारे में कुछ बेहतर सोचा होगा. मैंने आज तक ऐसा कोई काम नहीं किया हैं कि जिससे कोई नाराज़ हो. '
संवाददाताओं से बातचीत के दौरान आरसीपी ने उन कारणों पर भी प्रकाश डाला जिसके चलते नीतीश देश के पीएम नहीं बन सकते. उन्होंने कहा कि देखिए दिक्कत यहीं पर आती है. इस बारे में समझना जरूरी है. समस्या यही पर है. पीएम के लिए कितनी सीट चाहिए इसके लिए 273 सीट चाहिए. हमारी पार्टी बिहार में है, हम जीते हैं 20 और अभी हम हैं 16. उन्होंने कहा कि ऐसे में क्या चाहते हैं, हमारे सीएम आज मजबूत मुख्यमंत्री है. यह बताए जाने पर जाने पर कि थर्ड फ्रंट से देवेगौड़ा भी सीएम बने तो उन्होंने सवाल दागा कि वे कितने दिन रहे. इस्तीफा देने संबंधी प्रश्न पर आरसीपी ने कहा, 'ये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेषाधिकार हैं. दिल्ली जाकर पीएम से मिलूंगा. पीएम से मिलूंगा और इस बारे में उनके निर्देश का पालन करूंगा. '
- ये भी पढ़ें -
* "Sidhu Moose Wala की सुरक्षा घटाने की जांच के आदेश दिए CM भगवंत मान ने
* कनाडा में बैठे गैंगस्टर गोल्डी ने करवाया सिद्धू मूसे वाला का मर्डर, फेसबुक पोस्ट के जरिए ली जिम्मेदारी
* "नीतीश ने RCP सिंह को बेटिकट करने के चक्कर में अपना नुकसान तो नहीं कर लिया?
राज्यसभा चुनाव : BJP ने 18 उम्मीदवारों के नामों का किया ऐलान, जानिए पूरी लिस्ट














