प्रेमी के बहकावे में पत्नी ने की पति की गला काटकर हत्या, गांव के शख्स से ही था अवैध संबंध

इस खौफनाक मंजर का चश्मदीद मृतक बालो दास का 12 बर्षीय पुत्र शैलेन्द्र बना. दरअसल, शनिवार की रात शैलेन्द्र अपनी मां और पिता के साथ सोया हुआ था. शैलेन्द्र की अचानक नींद तब खुली जब उसके चेहरे पर खून के छींटे पड़ी. नींद खुलने पर उसने देखा कि उसकी मां दबिया से पिता के गले पर लगातार प्रहार कर रही है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • धारदार हथियार से पत्नी उषा देवी ने अपने पति बालो दास की हत्या कर दी, जिसे उसने पुलिस के सामने स्वीकार भी किया है
  • घटना धमदाहा थाना क्षेत्र के दमगड़ा वार्ड संख्या ग्यारह की है, जहां मृतक बालो दास की उम्र पैंतालीस वर्ष थी
  • बालो दास पंजाब में मजदूरी करता था और हाल ही में गांव लौटकर स्थानीय मजदूरी करने लगा था
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
पूर्णिया:

तीन बच्चों की मां ने अवैध संबंध में सात फेरों के रिश्तों को तिलांजलि देते हुए शनिवार की देर रात धारदार हथियार(दबिया) से अपने पति की गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या करने वाली पत्नी अब पुलिस की गिरफ्त में है और पुलिस के समक्ष उसने अपना अपराध कुबूल कर लिया है. घटना जिले के धमदाहा थाना क्षेत्र के दमगड़ा वार्ड संख्या 11 की है. मृतक का नाम बालो दास (45) और पत्नी का नाम उषा देवी(35)है. थानाध्यक्ष सरोज कुमार के अनुसार, हत्यारोपी से पूछताछ की जा रही है. यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि हत्या में किसी और कि संलिप्तता है या नहीं. अवैध संबंध के एंगल पर भी जांच की जा रही है.

मां ने बेटे से कहा, चुप रहो नहीं तो तुम्हारी भी हत्या कर दूंगी

इस खौफनाक मंजर का चश्मदीद मृतक बालो दास का 12 बर्षीय पुत्र शैलेन्द्र बना. दरअसल, शनिवार की रात शैलेन्द्र अपनी मां और पिता के साथ सोया हुआ था. शैलेन्द्र की अचानक नींद तब खुली जब उसके चेहरे पर खून के छींटे पड़ी. नींद खुलने पर उसने देखा कि उसकी मां दबिया से पिता के गले पर लगातार प्रहार कर रही है. शैलेन्द्र जब उठकर बैठा तो मां उषा देवी ने उसे मुह बंद रखने की धमकी देते हुए कहा कि अगर किसी को बताए तो तुम्हारी भी हत्या इसी तरह कर देंगे. शैलेन्द्र के अनुसार, वह सुबह होने का इंतजार करता रहा और सुबह होने पर चाची के घर जाकर घटना की जानकारी दी. तब गांव के लोग इकट्ठे हुए और पुलिस को सूचना दी गई.

बालो दास पंजाब में रहकर करता था मजदूरी

बालो दास लंबे समय से पंजाब में रहकर मजदूरी किया करता था और उसी के भेजे पैसे से घर का खर्च चलता था. वह एक महीने पहले ही गांव आया था और अब गांव के इलाके में ही मजदूरी किया करता था. गांव आने की वजह यह भी रहा कि उषा देवी ने अपने पति के पीठ पीछे ही उस जमीन को बेच दिया था जिसपर उसका घर बना हुआ था. इस कारण हाल के दिनों में पति-पत्नी के बीच झगड़े भी होते रहे थे.

Advertisement

गांव के ही व्यक्ति से थे उषा के अवैध संबंध

 गांव में व्याप्त चर्चा के अनुसार, बालो दास अक्सर रोजगार के सिलसिले में पंजाब और हरियाणा ही रहा करता था. इसी दौरान उसकी पत्नी के गांव के शख्श से उसके अवैध संबंध स्थापित हो गए जिसका उसके घर आना-जाना अक्सर हुआ करता था. कहा जाता है कि उषा देवी ने अपने प्रेमी के कहने पर ही जमीन भी बेची थी और आगे वह प्रेमी के साथ घर छोड़ कर जाना चाहती थी लेकिन, बालो की वापसी से उसे परेशानी हो रही थी. इसलिए उसने यह खौपनाक कदम उठाया. बेटा शैलेन्द्र कहता है 'किसी के बहकावे में आकर मां ने पिता की हत्या की है जबकि, पिताजी कभी मां के साथ मारपीट नही किए थे'.

Featured Video Of The Day
Rajasthan Weather Updates: रेलवे स्टेशन और अजमेर रोड को जोड़ने वाली सड़क धंस गई | NDTV India
Topics mentioned in this article