धारदार हथियार से पत्नी उषा देवी ने अपने पति बालो दास की हत्या कर दी, जिसे उसने पुलिस के सामने स्वीकार भी किया है घटना धमदाहा थाना क्षेत्र के दमगड़ा वार्ड संख्या ग्यारह की है, जहां मृतक बालो दास की उम्र पैंतालीस वर्ष थी बालो दास पंजाब में मजदूरी करता था और हाल ही में गांव लौटकर स्थानीय मजदूरी करने लगा था