नगर निगम चुनाव में मतदान केंद्र पर उपद्रवियों ने किया पथराव, फायरिंग की गई

बिहार शरीफ नगर निगम चुनाव में एक वार्ड में हुआ विवाद, कुल 2 लाख 96 हज़ार 773 वोटर अपना मतदान करेंगे

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
बिहार शरीफ में नगर निगम चुनाव के लिए मतदान क दौरान उपद्रव हुआ.
पटना:

बिहार शरीफ नगर निगम के चुनाव में मतदान के दौरान बैगना बाद मतदान केंद्र संख्या 29 पर दो गुटों के बीच जमकर पत्थरबाजी और फायरिंग हुई. इससे मतदान केंद्र पर भगदड़ मच गई. इस पथराव में कई लोग घायल हो गए. 

घटना की सूचना मिलते ही नालंदा के जिला पदाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, डीडीसी, अनुमंडल पदाधिकारी और डीएसपी पूरे दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.  प्रशासनिक अधिकारियों के पहुंचने के बाद मतदान सामान्य रूप से पुनः शुरू कर दिया गया. 

इस मौके पर नालंदा के डीएम और एसपी ने कहा कि पूरे शहर में शांतिपूर्ण वातावरण में मतदान कराया जा रहा है. उन्होंने लोगों से भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर पर्याप्त संख्या में दंडाधिकारी के साथ-साथ पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. 

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: बिहार में जोड़ी नंबर-1 कौन है? | Bihar Politics | Bihar News
Topics mentioned in this article