बिहार: एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या, जमीन को लेकर चल रहा था विवाद

पुलिस की जांच में पता चला है कि दोनों पक्षों के बीच जमीन को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है. शनिवार सुबह भी हुए बवाल की वजह यही था. पुलिस अब इस घटना में शामिल आरोपियों की तलाश में जुटी है.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
बिहार के बक्सर में एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या
बक्सर:

बिहार के बक्सर में एक ही परिवार के तीन लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना बक्सर के राजपुर प्रखंड के अहियापुर की बताई जा रही है. पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि ये हत्याएं जमीन विवाद को लेकर की गई हैं.  शनिवार सुबह हुई गोलीबारी की घटना में दो अन्य लोग घायल भी हुए हैं. जिन्हें इलाज के लिए वाराणसी रेफर कर दिया गया है. पुलिस ने फिलहाल घटना की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश की जा रही है.

शनिवार सुबह बालू को लेकर हुआ था विवाद

पुलिस की जांच में अभी तक जो बात निकलकर सामने आई है उसके मुताबिक शनिवार सुबह बालू को लेकर दोनों पक्षों में पहले विवाद हुआ था. इसके बाद आरोपी पक्ष दूसरे पक्ष पर गोलियां बरसा दी. इस घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. 

Featured Video Of The Day
Welwitschia Award: 2000 साल तक जीने वाले पौधे के नाम पर PM Modi को मिला ये अनोखा सम्मान | Namibia
Topics mentioned in this article