बिहार में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन की मौत

मुख्यमंत्री कार्यालय से रविवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कुमार ने मृतकों के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान के तौर पर दिए जाने का निर्देश दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार में अलग-अलग स्थानों पर वज्रपात की चपेट में आने से एक बच्ची सहित तीन लोगों की मौत हो गई है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार के अरवल जिले में दो लोगों और औरंगाबाद जिले में एक बच्ची की वज्रपात की चपेट में आने से मौत होने पर उनके परिजनों के प्रति अपनी गहरी शोक संवेदना व्यक्त करते हुए कहा है कि आपदा की इस घड़ी में वह पीड़ित परिवार के साथ हैं.

मुख्यमंत्री कार्यालय से रविवार को जारी एक प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, कुमार ने मृतकों के परिजनों को तत्काल चार-चार लाख रुपये अनुग्रह अनुदान के तौर पर दिए जाने का निर्देश दिया है. मुख्यमंत्री ने लोगों से अपील की, “सभी लोग खराब मौसम के दौरान पूरी सतर्कता बरतें. खराब मौसम होने पर वज्रपात से बचाव के लिए आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा समय-समय पर जारी किए गए सुझावों का अनुपालन करें. खराब मौसम होने पर घरों में रहें और सुरक्षित रहें.”

ये भी पढ़ें : Jharkhand: पूर्व मंत्री जगरनाथ महतो के निधन के बाद उनकी पत्नी बेबी देवी लेंगी मंत्री पद की शपथ

ये भी पढ़ें : खतरनाक गैंगस्टर्स को अंडमान निकोबार जेल भेजने की कोशिश में NIA, गृह मंत्रालय को लिखी दूसरी चिट्ठी

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Delhi CM Rekha Gupta ने Electricity, School Fees और यमुना सफाई पर दी गारंटी | Do Dooni Chaar