नदी में पैर धोने के दौरान एक ही परिवार के तीन बच्चे डूबे, तलाश में जुटी SDRF की टीम

स्थानीय स्तर पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. एसडीआरएफ की टीम गोताखोरों की मदद से लापता बच्चों की खोजबीन कर रही है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

गोपालगंज में गंडक नदी में पैर धोने के दौरान एक ही परिवार के तीन बच्चे डूब गए. वहीं नदी की तेज धारा में बहने से तीनों बच्चे लापता हो गए. परिजन लापता बच्चों की तलाश कर रहे हैं. वहीं जिला प्रशासन ने उनकी तलाश के लिए एसडीआरएफ की टीम भी बुलाई है. मामला जिले के विशंभरपुर थाना क्षेत्र के काला मटिहानिया गांव का है.

जानकारी के मुताबिक खेम मटहनियां के एक ही परिवार के ये तीनों बच्चे नदी पार कर दूसरी तरफ खेती के लिए गए थे. वापस लौटने के दौरान पैर धोने के वक्त ये नदी की तेज धार में अचानक बह गए और देखते ही देखते लापता हो गए.

घटना के बाद स्थानीय लोगों ने कई घंटों तक लापता बच्चों को खोजने की कोशिश की, लेकिन उनका पता नहीं चल सका. फिर जिला प्रशासन को इसकी सूचना दी गई. जिला प्रशासन ने लापता बच्चों की तलाश के लिए स्थानीय गोताखोरों को लगाया, लेकिन वो भी कामयाब नहीं हो पाए. फिर स्थानीय स्तर पर एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया. एसडीआरएफ की टीम गोताखोरों की मदद से लापता बच्चों की खोजबीन कर रही है. 

लापता बच्चों की पहचान मंजीत कुमार यादव, कृष्ण कुमार यादव और आकाश कुमार यादव के रूप में हुई है.

(गोपालगंज से मुकेश कुमार की रिपोर्ट...)

Featured Video Of The Day
Operation Sindoor: Indian Navy ने ऐसे किया Karachi Port को लाचार | Pakistan | Khabron Ki Khabar