जमुई में छापेमारी करने गई पुलिस को 100 की संख्या में बालू माफियाओं ने घेरा, फायरिंग कर छुड़ा ले गए साथी

बिहार के जमुई जिले से बेखौफ बालू माफियाओं के आतंक की कहानी सामने आई है. यहां शनिवार को बालू खनन में लगे ट्रैक्टर को जब्त कर थाने ला रही पुलिस टीम को घेरकर बदमाशों ने फायरिंग की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

बालू माफियाओं के खिालफ कार्रवाई में जुटी जमुई पुलिस.

जमुई:

बिहार में बालू माफियाओं का आतंक एक बार फिर देखने को मिला. शनिवार का बिहार के जमुई जिले में बालू माफियाओं के खिलाफ छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर बदमाशों ने हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस और बालू माफियाओं के बीच मुठभेड़ हो गई. मुठभेड़ में दोनों ओर से करीब 15 राउंड फायरिंग हुई. इस घटना में पुलिस के एक अधिकारी बाल-बाल बचे. मिली जानकारी के अनुसार यह घटना जमुई के मलयपुर थाना क्षेत्र के पतौना और दौलतपुर नदी घाट के बीच हुई. यहां अवैध खनन के विरुद्ध छापेमारी करने गई मलयपुर थाने की पुलिस और बालू माफियाओं के बीच मुठभेड़ हो गई. 

इस मुठभेड़ में मलयपुर थाने के प्रधानाध्यक्ष महेश सिंह बाल-बाल बचे. बताया जाता है कि दोनों ओर से 15 राउंड गोलीबारी की गई है. इसके बाद अफरा-तफरी का माहौल देखने को मिल रहा है. हालांकि गोलीबारी के बाद बालू माफिया हथियार लहराते हुए दौलतपुर की ओर फरार हो गए. 

गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी

जानकारी के अनुसार मलयपुर थाने के अपर थानाध्यक्ष महेश सिंह शनिवार की सुबह गश्ती कर रहे थे. तभी उन्हें गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के पटना दौलतपुर घाट के बीच से अवैध बालू की तस्करी की जा रही है. जैसे ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि पतौना व दौलतपुर घाट के बीच तीन ट्रैक्टर से अवैध बालू का उठाव किया जा रहा है. 

Advertisement

एक ट्रैक्टर को जब्त कर ला रही थी पुलिस, तभी जुटे दर्जनों बालू माफिया

पुलिस ने तीनों ट्रैक्टर को पकड़ने की कोशिश की. लेकिन तभी दो ट्रैक्टर चालक वाहन लेकर फरार हो गया. जबकि दौलतपुर निवासी सिंटू यादव का ट्रैक्टर को अप्र थानाध्यक्ष ने पकड़ लिया. जब उसे थाने लाया जा रहा था तभी एक बुलेट व दो तीन बाइक से दर्जनों बालू माफिया पिस्तौल और देसी कट्टा लेकर पहुंचे. दर्जनों बालू माफियाओं ने अपर थानाध्यक्ष और पांच पुलिस जवानों को चारों ओर से घेर लिया. 

Advertisement

अपर थानाध्यक्ष को घेरने के बाद शुरू हुई मुठभेड़

इसके बाद देखते एक सौ की संख्या में बालू माफिया हथियार लेकर मौके पर पहुंच गए और अपर थानाध्यक्ष को चारों ओर से घेर लिया. वहीं बालू माफियाओं से गिरते देख अपर थानाध्यक्ष ने आत्मरक्षा में जैसे ही हथियार निकाला तभी बालू माफिया ने गोली  चला दी. वहीं देखते ही देखते पुलिस और बालू माफियाओं के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई. इसके बाद अपराधियों ने पुलिस द्वारा पकड़े गए बालू माफिया को छुड़ा कर ले गए.

Advertisement

बताया जाता है कि बालू माफिया की ओर से 10 राउंड गोली फायरिंग की गई है. जबकि पुलिस की ओर से पांच राउंड गोली चलाई गई है. इस मुठभेड़ में अपर थानाध्यक्ष महेश सिंह बाल-बाल बच गए. जमुई के एसडीपीओ सतीश सुमन ने पूरे मामले की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि मामले में पुलिस आगे की छानबीन में जुटी है. 

यह भी पढ़ें - Jamui Violence : कौन हैं खुशबू पांडे जिन्हें भड़काऊ भाषण देने के लिए पुलिस ने किया गिरफ्तार

Advertisement
Topics mentioned in this article