लंबे समय बाद पटना पहुंचे तेजस्वी, कहा- 100 दिन तक नीतीश सरकार पर कुछ नहीं बोलेंगे, लेकिन इसके बाद...

लंबे समय बाद रविवार को पटना पहुंचे तेजस्वी यादव ने कहा, "जनतंत्र को इन लोगों ने धनतंत्र और मशीनतंत्र बना दिया. हम लोग सब जानते हैं क्या षड्यंत्र रचा गया? छल-कपट से यह लोग चुनाव जीते हैं. नई सरकार कैसे बनी है... यह पूरा देश और बिहार की जनता जानती है?

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
RJD नेता तेजस्वी यादव.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार चुनाव में करारी हार के बाद रविवार को तेजस्वी लंबे समय बाद पटना पहुंचे जहां उन्होंने मीडिया से बातचीत की.
  • तेजस्वी यादव ने कहा कि पिछले चुनाव में तंत्र की जीत हुई और जनतंत्र को धन तंत्र और मशीन तंत्र बना दिया गया.
  • उन्होंने कहा कि 100 दिन तक वे वर्तमान सरकार और उसके फैसलों पर कोई टीका- टिप्पणी नहीं करेंगे.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

बिहार विधानसभा चुनाव में करारी हार झेलने के बाद रविवार को RJD नेता तेजस्वी यादव लंबे समय बाद पटना पहुंचे. पटना एयरपोर्ट से बाहर निकलते समय तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात की. इस बातचीत में उन्होंने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों के साथ-साथ राज्य की मौजूदा सरकार और उसके फैसलों पर भी बात की. तेजस्वी यादव ने मीडिया से बात करते हुए सबसे पहले नववर्ष की शुभकामनाएं दी. तेजस्वी ने कहा, "आप सब लोगों को सबसे पहले नववर्ष की शुभकामनाएं हम लोग देते हैं. आप सब लोग जानते हैं पिछले साल चुनाव संपन्न हुआ है. पिछले चुनाव में लोक हारा है और तंत्र जीता है. आप कह सकते हैं कि लोक की हार हुई है और तंत्र की जीत हुई है."

तेजस्वी ने आगे कहा कि जनतंत्र को इन लोगों ने धन तंत्र और मशीन तंत्र बना दिया. हम लोग सब जानते हैं क्या षड्यंत्र रचा गया? छल-कपट से यह लोग चुनाव जीते हैं. नई सरकार कैसे बनी है. यह पूरा देश और बिहार की जनता जानती है?

100 दिन तक इस सरकार पर कुछ नहीं बोलेंगेः तेजस्वी यादव

इसके बाद तेजस्वी ने कहा, "हम लोग सकारात्मक राजनीति करते हैं. ऐसे में 100 दिन तक हमलोग इस सरकार और सरकार के फैसलों पर कुछ नहीं बोलेंगे. 100 दिन बाद देखते हैं कि हमारी माताओं-बहनों को दो-दो लाख रुपए मिलता है या नहीं. एक करोड़ युवाओं को नौकरियां कब मिलती है. हर जिलों में 4-5 कारखाने लगाने की बात कही गई है, लगते हैं या नहीं लगते हैं. इन लोगों ने जो घोषणापत्र जारी किया है, उस पर कितना अमल होता है."

10-10 हजार पाने वाली महिलाओं को 2-2 लाख नहीं मिला तो होगा हल्लाबोल

इसके बाद जब मीडिया ने सवाल पूछा कि बिहार में क्राइम बढ़ गया है. इस पर तेजस्वी ने कहा कि 100 दिन तक कुछ नहीं बोलेंगे. उसके बाद देखते हैं. तेजस्वी का यह बयान बिहार में आने वाले दिनों में होने वाली राजनीति की ओर स्पष्ट इशारा कर गया. मतलब साफ है कि बिहार में 100 दिनों बाद यदि 10-10 हजार पाने वाली महिलाओं को सरकार 2-2 लाख रुपए नहीं देती है तो तेजस्वी हल्लाबोल करेंगे.

यह भी पढ़ें - लंबी छुट्टी के बाद वापस लौटे तेजस्वी, उत्तराखंड में करीबी की शादी में लेंगे हिस्सा, जानिए बिहार को लेकर क्या है रणनीति?

Featured Video Of The Day
Magh Mela Fire: प्रयागराज में माघ मेले में लगी भीषण आग | Breaking News | Prayagraj Fire News