बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के बीच अक्सर नोंक-झोंक होती रहती है. अक्सर दोनों एक-दूसरे पर आरोपों की बौछार करते रहते हैं, लेकिन कई बार आरोप-प्रत्यारोप से अलग दोनों कुछ ऐसा कर जाते हैं कि लोगों के चेहरों पर मुस्कान आ जाती है. बिहार विधानसभा में सोमवार को कुछ ऐसा ही हुआ. जब तेजस्वी यादव ने 'चाचा' नीतीश कुमार की मिमिक्री की. तेजस्वी ने नीतीश के अंदाज में जो कहा, उसे सुनकर के सदन में मौजूद विधायक जमकर ठहाके लगाते नजर आए.
बिहार विधानसभा में अपने संबोधन के दौरान तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की मिमिक्री की. इस दौरान उन्होंने कहा, "ऐसे और चले जाइयेगा, समय नहीं है, ज्यादा भंडाफोड़ नहीं करना है. सब निकल ही जाएगा. सब तो आप लोग जानबे न करते, कुछ बचा है. दुनिया तो खत्मे ही होने वाली है."
तेजस्वी यादव के इस अंदाज पर सदन में खूब ठहाके लगे. कई विधायक देर तक नीतीश कुमार की मिमिक्री पर हंसते नजर आए.
मैं मन का सच्चा हूं: तेजस्वी
इसके साथ ही तेजस्वी यादव ने सोमवार को विधानसभा में कहा कि उनके पास एक नया बिहार बनाने के लिए एक विजन, एक विशेष मिशन और अटूट जुनून है. उन्होंने सत्तारूढ़ बीजेपी के नेतृत्व वाली एनडीए पर पुरानी सरकार चलाने का आरोप लगाया. उन्होंने इस महीने की शुरुआत में पेश बजट पर बहस में को लेकर कहा, “मुझे विश्वास है कि 2025 में बिहार देश में सबसे अधिक युवा आबादी वाला राज्य होने का लाभ उठाएगा.” साथ ही कहा, “मेरे आलोचक मुझे बच्चा कहकर खारिज करने की कोशिश करते हैं, लेकिन लोग जानते हैं कि मैं मन का सच्चा हूं.”
तेजस्वी यादव ने कहा, “बिहार को इस पुरानी सरकार से छुटकारा पाने की जरूरत है. मेरे पास नया बिहार बनाने के लिए एक विजन, एक विशेष मिशन और एक अटूट जुनून है.”
तेजस्वी का 40 मिनट लंबा भाषण
अपने करीब 40 मिनट लंबे भाषण में तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार सरकार के विकास के दावे पर सवाल उठाया और आंकड़ों का हवाला देते हुए दावा किया कि ये लोग 2005 से नौ गुना बढ़े बजट के आकार पर अपनी ही वाहवाही कर रहे हैं.
उन्होंने अपने पिता लालू प्रसाद यादव के राजद अध्यक्ष बनने से अपनी मां राबड़ी देवी के राजद अध्यक्ष बनने तक के समय पर प्रकाश डालते हुए कहा, “यह उस समय के बराबर है जब हमारी पार्टी 15 साल सत्ता में थी. बजट का आकार 1990 में केवल 3,000 करोड़ रुपये से बढ़कर 2005 में 27,000 करोड़ रुपये हो गया था.”
लालू यादव ने दिया बड़ा बयान
उधर, आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज एक बड़ा बयान दिया है, जिसमें उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में बिहार में सरकार बनने से कोई नहीं रोक सकता है. लालू यादव ने लोगों से आरजेडी की सरकार बनाने की अपील की और 'माई बहिन योजना' को पूरा करने का वादा किया है.