सरकारी खजाने पर बिहार यात्रा करेंगे सीएम... तेजस्वी ने नीतीश यादव पर कसा तंज

तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की यात्रा को लेकर कहा कि वह महज 15 दिनों की यात्रा पर सरकारी खजाने के अरबों रुपये बहाने जा रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो)

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिला संवाद यात्रा पर निकलने वाले हैं. इससे पहले विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को इस यात्रा पर होने वाले सरकारी खर्च को लेकर तंज कसा है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मात्र 15 दिनों की यात्रा में अरबों रुपए बिहार के खजाने से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार अपने प्रचार-प्रसार की बाढ़ में बहाने जा रहे हैं. उन्होंने कैबिनेट नोट जारी करते हुए अपने प्रेस बयान में कहा," 2 अरब 25 करोड़ 78 लाख रुपए. जी हां! आपने सही सुना और ये कैबिनेट नोट भी सही पढ़ा."

उन्होंने आगे सवाल करते हुए कहा कि 20 वर्ष तक बिहार को बेतहाशा बेरोजगारी, बड़े पैमाने पर पलायन, जानलेवा महंगाई, अपराध तथा भीषण भ्रष्टाचार की आग में झोंक कर नीतीश कुमार द्वारा पिछड़े व गरीब राज्य की गरीब जनता का 225,78,00,000 रुपए अपनी चुनावी पिकनिक पर फिजूलखर्ची करना क्या जायज है?

तेजस्वी ने कहा , "जीविका दीदियों के दर्द, भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ ध्वस्त हुए सैंकड़ों पुल-पुलिया, अनियंत्रित अपराध, बेलगाम महंगाई, रिकॉर्डतोड़ बेरोजगारी, प्रशासनिक अराजकता, थानों व ब्लॉक में अन्याय अत्याचार व रिश्वतखोरी की पराकाष्ठा, जहरीली शराब से हजारों लोगों की मौत, शराबबंदी की विफलता, स्मार्ट मीटर की भारी धोखाधड़ी, संस्थागत भ्रष्टाचार, अफसरशाही इत्यादि को कोई भी यात्रा अब इनके विनाश की मात्रा को नहीं छिपा सकती?"

Advertisement

उन्होंने कहा कि छात्राओं और महिलाओं के लिए जमीन पर कुछ नहीं लेकिन प्रचार के लिए अरबों रुपयों को अधिकारियों के हाथों लुटाया जा रहा है. संवाद के ' शून्य मुद्दों' पर नीतीश कुमार 225,78,00,000 करोड़ रुपए खर्च करने जा रहे है. उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार किसी भी चुनाव के पूर्व प्रदेश के दौरे पर निकलते है. अगले साल बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं. इससे पहले वे महिला संवाद यात्रा पर निकलने वाले हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Indian Army में सबसे ज़्यादा मेडल पाने वाले नायब सूबेदार चुन्नीलाल की कहानी | Watan Ke Rakhwale