जमीन से जुड़े जननेता की पूंजी क्या होती है, नेताजी की अंतिम यात्रा में देखा: तेजस्‍वी यादव

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के जरिए कहा, "जमीन से जुड़े जननेता की पूँजी क्या होती है. यह आज नेताजी की अंतिम यात्रा में देखा. पूजनीय मुलाय सिंह यादव जी अपनी राजनीतिक यात्रा में जैसे जैसे आगे बढ़ रहे थे, वैसे वैसे वंचित समाज उनसे हिम्मत एवं प्रेरणा पाकर अपने अधिकारों के लिए मुखर और उत्थान के प्रति जागरूक हो रहा था.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुलायम सिंह को दी श्रद्धांजलि

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव आज पंचतत्व में विलीन हो गए. पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया. अखिलेश यादव ने अपने पिता को मुखाग्नि दी. बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी सैफई पहुंचकर मुलायम सिंह को श्रद्धांजलि दी.

तेजस्वी यादव ने सोशल मीडिया के जरिए कहा, "जमीन से जुड़े जननेता की पूँजी क्या होती है. यह आज नेताजी की अंतिम यात्रा में देखा. पूजनीय मुलाय सिंह यादव जी अपनी राजनीतिक यात्रा में जैसे जैसे आगे बढ़ रहे थे, वैसे वैसे वंचित समाज उनसे हिम्मत एवं प्रेरणा पाकर अपने अधिकारों के लिए मुखर और उत्थान के प्रति जागरूक हो रहा था.

उन्होंने लिखा, "लाखों शोक संतप्त चाहनेवालों के बीच महान समाजवादी पुरोधा श्रद्धेय मुलायम_सिंह_यादव जी के पार्थिव शरीर को अश्रुपूरित अंतिम प्रणाम किया और समस्त राष्ट्रीय जनता दल परिवार की ओर से #नेताजी की अंतिम यात्रा का हिस्सा बना! नेताजी की अतुलनीय समाजवादी विरासत हमें सदैव प्रेरणा देती रहेगी."

तेजस्वी यादव ने लिखा, "समाजवादी राजनीति की वर्तमान पौध पर अब यह दायित्व है कि आदरणीय मुलायम सिंह यादव के जीवन-संदेश को आत्मसात करते हुए अपने समस्त जीवन को किसानों, गरीबों व कमजोर वर्गों के हितों की निरन्तर रक्षा और उत्थान के लिए समर्पित करे." 

ये भी पढ़ें:-
पंचतत्व में विलीन हुए मुलायम सिंह यादव, राजकीय सम्मान से हुआ अंतिम संस्कार
5 प्वाइंट न्यूज: पंचतत्व में विलीन हुए मुलायम सिंह; सैफई में उमड़ा जनसैलाब, 5 बातें

पीएम मोदी ने उज्‍जैन में किया महाकाल लोक का लोकार्पण, महाकाल कॉरिडोर का भी उद्घाटन

Advertisement
Featured Video Of The Day
Assembly Election Results 2024 | Congress का अर्बन नक्सलवाद भारत के सामने चुनौती: PM Modi