तेजप्रताप यादव ने अनुष्का यादव से उनके घर पहुंचकर की मुलाकात, कहा- ये हमारा पारिवारिक रिलेशन

आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव सोमवार को अनुष्का यादव से मिलने उनके घर पहुंचे और दोनों के बीच करीब 5 घंटे तक बातचीत हुई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • तेजप्रताप यादव ने अनुष्का यादव से परिवारिक संबंधों पर चर्चा की.
  • उनकी मुलाकात पांच घंटे तक चली, जिसमें दोनों ने बातचीत की.
  • तेजप्रताप को पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था.
  • लालू यादव ने सोशल मीडिया पर तेजप्रताप के निष्कासन की घोषणा की.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
पटना:

तेजप्रताप यादव आज अनुष्का यादव से मिलने उनके घर पहुंचे, जहां दोनों ने करीब 5 घंटे तक बातचीत की. अनुष्का यादव के साथ तेजप्रताप यादव की मुलाकात ने एक बार फिर से सुर्खियां बटोरी हैं. लगभग एक महीने पहले, तेजप्रताप यादव के सोशल मीडिया पर अनुष्का यादव के साथ अपने संबंधों के बारे में एक पोस्ट साझा किया गया था, जिसके बाद उन्हें पार्टी से 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया गया था.

तेजप्रताप यादव ने अनुष्का यादव से मुलाकात के बारे में बताया कि यह एक पारिवारिक मुलाकात थी. उन्होंने कहा, "हमारा पारिवारिक रिलेशन है, इसलिए हम यहां आए हैं. कोई हमें आने-जाने से रोक नहीं सकता. हम सभी से मिलते-जुलते रहते हैं."

लालू यादव ने तेज यादव को पार्टी और परिवार को निकाला
26 मई को ही राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने सोशल मीडिया पोस्ट पर एक लंबा पोस्ट लिखते हुए तेज प्रताप यादव को पार्टी और परिवार से 6 साल से निष्कासित करने का फैसला सुना दिया था. लालू का पोस्ट सामने आने के बाद तेजस्वी ने भी मीडिया से बात करते हुए कहा- मैं इसे बर्दाश्त नहीं कर सकता.

अगले दिन 26 मई को सोशल मीडिया पर तेज प्रताप यादव और अनुष्का यादव की दर्जनों तस्वीरें और वीडियो तैरने लगी. तरह-तरह की चर्चा होनी शुरू हो गई. पहले से शादीशुदा तेज प्रताप यादव का किसी दूसरी लड़की से संबंध होना उनके सियासी भविष्य को अंधकार में धकेलने वाला साबित हुआ. 

25 और 26 मई को मचे इस बवाल में रविवार 1 मई को कई नई चीजें हुई. सबसे बड़ी बात यह कि पार्टी और परिवार से निकाले जाने की घोषणा के बाद 7 दिन से चुप्पी की चादर ओढ़े तेज प्रताप यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी. तेज प्रताप यादव ने 8 घंटे में परिवार के नाम दो सोशल मीडिया पोस्ट किए. 

माता-पिता के लिए तेज प्रताप का भावुक संदेश
अपने पहले पोस्ट में तेज प्रताप यादव ने माता-पिता लालू यादव और राबड़ी देवी के लिए भावुक संदेश लिखा. तेज प्रताप यादव ने पोस्ट में अपने माता-पिता को सर्वोपरि बताया है और कहा कि उन्हें किसी राजनीतिक पद की कोई लालसा नहीं है. उन्हें सिर्फ अपने माता-पिता का प्यार और आशीर्वाद चाहिए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bihar Election में Aam Aadmi Party की एंट्री, Kejriwal ने किया चुनाव लड़ने का एलान | Bihar Politics
Topics mentioned in this article