पटना में शिक्षक अभ्यर्थियों को पुलिस ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, नियुक्ति की मांग को लेकर कर रहे थे प्रदर्शन

शिक्षक अभ्यर्थी सरकार से 7वें चरण की बहाली विज्ञप्ति जारी करने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने के चार साल बाद भी उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

पटना पुलिस ने शिक्षक अभ्यर्थियों पर लाठीचार्ज किया.

पटना:

पटना के डाकबंगला चौराहे पर 7वें चरण की बहाली को लेकर प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया. पुलिस ने शिक्षक के अलग-अलग पदों के लिए नियुक्ति की मांग पर बैठे अभ्यर्थियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. सड़क पर घरना दे रहे शिक्षक अभ्यर्थियों की वजह से वहां लंबा जाम लग गया था, जिन्हें हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज कर दिया.

बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र शुरू होते ही शिक्षक अभ्यर्थियों ने भी अपनी मांगों को लेकर आवाज बुलंद करना शुरू कर दिया है. उन्होंने राजधानी में डाकबंगला चौराहे के अलावा विधानसभा के बाहर भी प्रदर्शन किया. शिक्षक अभ्यर्थी सरकार से 7वें चरण की बहाली विज्ञप्ति जारी करने की मांग कर रहे हैं. उनका कहना है कि शिक्षक पात्रता परीक्षा पास करने के चार साल बाद भी उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दिया गया है.

शिक्षक अभ्यर्थियों पर पुलिस के लाठीचार्ज को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा है. बीजेपी का कहना है कि तेजस्वी यादव के नौकरी का वादा करने के बाद इस तरह से लाठीचार्ज करना बेहद दुखद है.