25 करोड़ की लूट, लेकिन तनिष्क की इस कर्मचारी को आप भी करेंगे सलाम

एक महिला कर्मी की बहादुरी और जिम्मेदारी का अद्भुत उदाहरण सामने आया है. जब लुटेरे शोरूम में घुस आए, तो इस महिला कर्मी ने अपनी जान जोखिम में डालकर गहनों को छुपाने की कोशिश की.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में लूट
भोजपुर:

बिहार के भोजपुर में तनिष्क ज्वेलरी शोरूम में एक बड़ी लूट की घटना हुई. 7 बदमाशों ने शोरूम में जबरन घुसकर 25 करोड़ रुपये की चोरी को अंजाम दिया. बदमाशों ने शोरूम में मौजूद लोगों और सेल्समैन को बंदूक की नोक पर धमकाया और उन्हें एक कोने में ले जाकर खड़ा किया. इसके अलावा, बदमाशों ने शोरूम के सुरक्षाकर्मी से उनके हथियार छीन लिए और उन्हें घुटनों के बल बैठा दिया. हालांकि, इस घटना में एक कर्मी की बहादुरी देखने को मिली, जिसने बदमाशों का सामना किया.

एक महिला कर्मी की बहादुरी और जिम्मेदारी का अद्भुत उदाहरण सामने आया है. जब लुटेरे शोरूम में घुस आए, तो इस महिला कर्मी ने अपनी जान जोखिम में डालकर गहनों को छुपाने की कोशिश की.

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है कि महिला कर्मी गहनों को छुपाते हुए अपनी जिम्मेदारी को समझते हुए काम कर रही है. यह एक ऐसा समय था जब अधिकांश लोग डरे हुए थे, लेकिन इस महिला कर्मी ने अपने साहस और जिम्मेदारी का परिचय दिया. आज के दौर में इस महिला कर्मी को आईरन लेडी कहा जाए तो कोई अजूबा नहीं होगा. उनकी बहादुरी और जिम्मेदारी की भावना को सलाम करने योग्य है.

शोरूम को मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बदमाशों को रोकने की कोशिश की. लेकिन नाकाम रहे. बदमाशों ने सुरक्षकर्मियों पर बंदूक तान चोरी की वारदात को अंजाम दिया और कुछ ही मिनटों में वहां रखे सोने-चांदी के गहने लूटकर भाग गए. यहां तक की सुरक्षाकर्मियों के हथियार भी ये बदमाश अपने साथ ले गए.

पुलिस एनकाउंटर में दो आरोपी गोली लगने से घायल हो गए. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जांच के लिए शोरूम को सील कर दिया है. घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसकी मदद से पुलिस अपराधियों की पहचान कर रही है. पुलिस ने बताया कि आरोपियों की पहचान करने के बाद उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Nitish Kumar Oath Ceremony: नीतीश कुमार 10वीं बार बने Bihar CM, जानिए उनकी कामयाबी का हर किस्सा
Topics mentioned in this article