पूर्णियां:
18 महीन की जाह्नवी को उसके पिता ने 14 मई को इसलिए गला घोंट कर मार डाला क्योंकि उन्हें इस बात की आशंका थी कि उनकी बेट्टी किन्नर है. जिले के भवानीपुर थाना क्षेत्र के भमेठ निवासी ब्रह्मदेव कुमार अब न्यायिक हिरासत में है. बता दें कि हत्यारे पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.
मृतका की मां हीना के अनुसार, बुधवार को वह मक्का खेत गई थी तो घर में उसकी बेटी की हत्या उसके पिता ने कर दी. ब्रह्मदेव ने खुद स्वीकार किया कि उसने अपनी बेटी की हत्या की है.
हीना के अनुसार, तीन दिन पहले जाह्नवी को डॉक्टर से दिखाया गया तो डॉक्टरों ने लड़की को सामान्य बताया था लेकिन, ब्रह्मदेव की मां जाह्नवी को किन्नर बताती थी और अपने बेटे को उसे मारने के लिए उकसाते रहती थी.
Featured Video Of The Day
Delhi में शराब दुकान पर नकाबपोश बदमाशों का खौफनाक हमला, Salesman पर चाकू से हमले का CCTV VIDEO