मरते-मरते वफादारी निभा गया कुत्ता, अपनी जान देकर मालिक को बचाया, गोली लगने से हुई मौत

Samastipur News : कुत्ता उनके हाथ में हथियार देख जोर-जोर से भौंकने लगा. इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने कुत्ता के मालिक पर गोली चला दी. पास में बैठे कुत्ते ने कूदकर मालिक की जान बचाई जबकि, कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
समस्तीपुर:

बिहार के समस्तीपुर जिले के मुसरीघरारी थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगापुर पंचायत के वार्ड संख्या-12 में गुरुवार को बदमाशों ने एक कुत्ते को गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है. गोली चलाने वाले युवक की पहचान अनमोल कुमार चौरसिया के रूप में की गई है. वहीं, फरार बदमाशों की पहचान मनदीप पासवान और नीरज कुमार के रूप में की गई है.

यह कुत्ता राकेश पासवान का बताया गया है. घटना के संबंध में कुत्ते के मालिक ने बताया कि एक बाइक पर सवार होकर तीन लोग आए. इसी दौरान मेरा कुत्ता उनके हाथ में हथियार देख जोर-जोर से भौंकने लगा. इस दौरान बाइक सवार बदमाशों ने कुत्ता के मालिक पर गोली चला दी. पास में बैठे कुत्ते ने कूदकर मालिक की जान बचाई जबकि, कुत्ते की मौके पर ही मौत हो गई. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने घटना के बाद भाग रहे एक बदमाश को खदेड़ कर पकड़ लिया और फिर उसकी पिटाई कर उसे पुलिस के हवाले कर दिया. वहीं, दो अन्य युवक भागने में सफल रहे.

इधर, घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक बदमाश को ग्रामीणों के चंगुल से निकलकर इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. घटना को लेकर गांव में तरह तरह की चर्चा हो रही है. चर्चा यह हो रही है की दोनों में पूर्व से किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था. इसी विवाद को लेकर घटना होना बताया गया है. वहीं दो युवक बाइक छोड़कर फरार हो गया है.

सदर-1 अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार पांडेय ने बताया कि कुत्ते के भौंकने पर घटना को अंजाम दिया गया है. गोली लगने से कुत्ते की मौत हुई है. इस घटना में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहींं, फरार हुए दोनों युवक की भी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

अविनाश कुमार की रिपोर्ट
 

Featured Video Of The Day
India Afghanistan Relations: Tax माफ करना... भारत-अफगान रिश्तों पर बोले Amir Khan Muttaqi
Topics mentioned in this article