बिहार : शराब तस्करी के लिए 'गिरफ्तार' घोड़ा पुलिस के लिए बना सिरदर्द, अब करना पड़ा ये काम

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घोड़े को ठीक से चारा-पानी मिल सके. इसलिए उसे जिम्मेदारी के साथ जोखू यादव को सौंपा गया हैय तस्कर की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. कोर्ट के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins

बिहार के नौतन में शराब तस्करी में पकड़े गए घोड़े की देखभाल के लिए पुलिस ने पूर्वी नौतन पंचायत के शिकारी यादव को जिम्मेदारी दे दी है. पुलिस ने इसके लिए कागजी प्रक्रिया पूरी कर ली है. शिकारी यादव को घोड़ों की देखभाल का अनुभव है.  अब घोड़े के भोजन, पानी सहित सभी पहलुओं की जिम्मेदारी शिकारी यादव के पर होगी.

ये कहानी 26 मार्च की रात से शुरू होती है, जब बैरा परसौनी गांव के पास पुलिस ने एक घोड़े को पकड़ा, जिसके पास से 50 लीटर देसी शराब मिली. घोड़े पर सवार तस्कर पुलिस को देखकर भाग गया. घोड़ा दो दिन तक थाना परिसर में रहा. लेकिन चारा-पानी की व्यवस्था में दिक्कत आ रही थी. इसके बाद बलुआ नौतन वार्ड संख्या छह के जोखू यादव (उर्फ शिकारी यादव) को घोड़ा सौंप दिया गया है.

गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही
थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि घोड़े को ठीक से चारा-पानी मिल सके. इसलिए उसे जिम्मेदारी के साथ जोखू यादव को सौंपा गया हैय तस्कर की पहचान कर ली गई है और उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी चल रही है. कोर्ट के आदेश के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

पहले भी हुआ था ऐसा मामला
इससे पहले 14 मार्च को शिवराजपुर दियारे से एक और घोड़े को 34 लीटर शराब के साथ पकड़ा गया था. कुछ दिन थाने में रखने के बाद पुलिस ने उसे बैरिया के फतुहा गांव के राधेश्याम यादव को चारा-पानी के लिए दे दिया था. उस घोड़े का मालिक रामबाबू पासवान बाद में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया.
फिलहाल पुलिस घोड़े को कब्जे में लेकर शराब माफियाओं की पहचान में जुट गई है. इस अनोखी तस्करी के तरीके ने पुलिस को भी चौंका दिया है. अब पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि इस घोड़े का मालिक कौन है और इसे किन लोगों ने शराब ढुलाई के लिए इस्तेमाल किया.

Advertisement

अब शराब तस्कर घोड़ों के सहारे शराब ला रहे हैं, जिससे पुलिस के लिए इन जानवरों की देखभाल करना भी एक समस्या बन गई है.

Advertisement
आदित्य कुमार की रिपोर्ट
Featured Video Of The Day
Top Headlines | S Jaishankar China Visit | PM Modi | IIM Kolkata Rape | Delhi Building Collapse