सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को सीबीआई द्वारा राष्ट्रीय जनता दल के सुप्रीमो लालू यादव की जमानत रद्द करने की याचिका पर सुनवाई होगी. इस पर उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा कि. ''कोई फर्क नहीं पड़ता. हम लोग डरने या झुकने वाले लोग नहीं हैं. कितने बार हमें तंग किया जाता है.''
तेजस्वी यादव ने कहा कि, ''बीजेपी के लोग, अती कर दी है. कई बार जो बीजेपी के नेता हमसे मिलते हैं, वे कहते हैं इन सबसे कुछ होने वाला नहीं है. छत्तीसगढ़ में, झारखंड में क्या हो रहा है. वह ऑपरेशन यहां भी चल रहा है. हम लोग को पहले से पता था कि यह सब काम होगा, लेकिन इससे कोई फायदा नहीं होगा. ज्यादा से ज्यादा यह लोग केस बना सकते हैं. 2017 में जो बेनामी कहता था, वह बेनामी हम लोग जीत गए. हमें न्यायालय पर भरोसा है, न्याय होगा.''
नितिन गडकरी से बिहार को लेकर बातचीत
उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव आज नितिन गडकरी से दिल्ली में मुलाकात करने के बाद पटना लौटे. उन्होंने पटना पहुंचने के बाद कहा, ''बिहार को लेकर ही बात हुई है, अच्छी बातचीत हुई है. कई सालों से जो प्रोजेक्ट अटके हुए थे, 11- 12 साल से कई प्रोजेक्ट फंसे हैं... कई और चीजों पर भी बातचीत हुई.''
उन्होंने कहा कि, ''बिहार को एक्सप्रेस वे अब तक नहीं मिला. हमने मांग की है कि बिहार को एक्सप्रेसवे मिलना चाहिए. पिछली बार जब वह कैमूर के इलाकों में आए थे तो हमने उनसे मांग की थी कि गोरखपुर से जो बक्सर तक एक्सप्रेस वे आ रहा है उसे भागलपुर तक कर दिया जाए. साथ ही साथ प्रधानमंत्री ने भी अनाउंस किया है कि गोरखपुर से सिलीगुड़ी एक एक्सप्रेस वे जाना है. तो जाहिर सी बात है कि बिना बिहार के सिलीगुड़ी तक एक्सप्रेस वे जा ही नहीं सकता. उसको जल्द से जल्द पूरा किया जाए, हमने मांग की है.''
बिहार में चार-पांच लाख नौकरियां दी जा रहीं
बीजेपी ने आरोप लगाया है कि बिहार में कोई काम नहीं हुआ. इसको लेकर तेजस्वी ने कहा, ''175000 केवल शिक्षा विभाग से बहाली निकली गई हैं. इससे पहले पुलिस विभाग का निकला. अब हम लोग स्वास्थ्य विभाग में बहाली निकालेंगे. 4-5 लाख नौकरियां केवल बिहार दे रहा है. एक राज्य बता दीजिए जो इतने बड़े पैमाने पर जहां 175000 नौकरी की बहाली निकली है, जहां 8 लाख से भी अधिक लोगों ने फॉर्म भरा है. जो वादे थे 10 लाख नौकरी के, वह इसी सरकार में पूरे भी होंगे. हम लोग काम तेजी से कर रहे हैं.''