Bihar Politics: तेजस्वी पर सम्राट चौधरी का बड़ा हमला, कहा- 'क्रिकेट खेलने से ज्यादा पानी पिलाते रहे, पढ़ाई भी पूरी नहीं कर सके'

गुरुवार को बिहार विधानसभा में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी द्वारा की जा रही आंकड़ों की बात पर तंज करते हुए कहा कि तेजस्वी जिंदगी भर क्रिकेट खेलते रहे, लेकिन क्रिकेट खेलने से ज्यादा पानी पिलाते रहे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव.

Bihar Assembly Elections 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की सियासी माहौल गर्म है. बीते दिनों विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं के खूब गहमागहमी दिखी थी. इस गहमागहमी के बाद फिर अलग-अलग मंचों से दोनों तरफ के नेताओं पर आरोप-प्रत्यारोप चलते रहे. इस बीच अब गुरुवार को बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर तीखा हमला बोला है. गुरुवार को बिहार विधानसभा में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने तेजस्वी द्वारा की जा रही आंकड़ों की बात पर तंज करते हुए कहा कि तेजस्वी जिंदगी भर क्रिकेट खेलते रहे, लेकिन क्रिकेट खेलने से ज्यादा पानी पिलाते रहे.

नेता प्रतिपक्ष ने सदन में भ्रम फैलाने का काम कियाः सम्राट

सम्राट चौधरी ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष ने इसी सदन में भ्रम फैलान का काम किया. इन्होंने यह नहीं बताया कि इनके पिता जी (लालू यादव) ने क्या-क्या किया. 2001 में बिहार की प्रति व्यक्ति आय 6000 रुपए थी. आज प्रति व्यक्ति आय बढ़कर 66000 रुपए हो चुकी है. लालू राज में बिहार में काम हुआ होता तो नीतीश जी को काम करने की जरूरत नहीं होती. 

आज नीतीश जी के काम के 20 साल पर पूछते हैं कि क्या काम हुआ. आज वर्तमान में 34 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा के नीचे हैं. जबकि पहले 54 प्रतिशत लोग गरीबी रेखा के नीचे थे. नेता प्रतिपक्ष आंकड़ों की बात कर रहे थे. लेकिन पता नहीं वो कौन सी किताब पढ़कर आए थे. 

Advertisement
Advertisement

खेलने से ज्यादा पानी पिलाते रहे तेजस्वीः सम्राट

इसके बाद सम्राट चौधरी ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा- "बचपन में पढ़ें नहीं. क्रिकेट खेलते समय पानी ही ढोते रह गए. जिंदगी भर क्रिकेट खेलते रहे, लेकिन खेलने से ज्यादा पानी ही पिलाते रहे. पूरे क्रिकेट करियर में सिर्फ 37 रन बनाए. पढ़ाई भी पूरी नहीं कर पाए और अब आंकड़ों की बात कर रहे हैं."

Advertisement

तेजस्वी यादव का क्रिकेट वापसी

मालूम हो कि इससे पहले तेजस्वी यादव ने विधानसभा में सम्राट चौधरी को आड़े हाथों लिया था. इधर बात तेजस्वी के क्रिकेट करयिर की करें तो तेजस्वी यादव ने फर्स्ट क्लास में एक मैच, लिस्ट-ए में दो और टी-20 के 4 मैच खेले हैं. इसमें तेजस्वी ने क्रमशः 20, 14 और तीन रन बनाए. यानी कि 7 मैचों में तेजस्वी ने कुल 37 रन बनाए.

यह भी पढ़ें -  तेजस्वी Vs सम्राट चौधरी : बिहार विधानसभा में एक-दूसरे के पिता का जिक्र करते हुए भिड़े दोनों नेता, जानिए किसने क्या कहा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Russia Ukraine War: रूस और यूक्रेन के बीच जंगबंदी तो ना जाने कब होगी, जंग ही और तेज हो गई है