तेजस्वी यादव की सभा में पीएम मोदी को दी गईं गालियां, बीजेपी बोली- गालीबाज आरजेडी का यही संस्‍कार!

तेजस्वी यादव मंच से केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर तीखे हमले कर रहे थे और आरोप है कि इसी दौरान मंच के नीचे मौजूद भीड़ में से प्रधानमंत्री को लेकर गालियां दी गईं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बिहार अधिकार यात्रा के दौरान महुआ में तेजस्वी यादव की सभा में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ गालियां दी गईं.
  • सभा के दौरान मंच के नीचे से समर्थकों ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया.
  • BJP ने इसे लोकतंत्र का अपमान बताया, उसे गालीबाज पार्टी करार दिया है, जबकि RJD ने आरोपों को खारिज किया है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

बिहार अधिकार यात्रा के समापन के दिन शनिवार को आरजेडी नेता तेजस्‍वी यादव (Tejashwi Yadav) की सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के खिलाफ गालियां सुनाई दीं. महुआ में तेजस्‍वी यादव की सभा के दौरान मंच के नीचे से पीएम मोदी के खिलाफ अपशब्‍द सुनाई दिए. मंच के सामने समर्थकों की भीड़ में से पीएम मोदी को गालियां दी गईं. इसको लेकर बीजेपी ने घोर आपत्ति जताई है. बीजेपी ने तेजस्‍वी की पार्टी को गालीबाज आरजेडी कहा और इसे लोकतंत्र का घोर अपमान बताया है. वहीं आरजेडी की ओर से इस घटना पर सफाई भी सामने आई है. आरजेडी का कहना है कि वीडियो में छेड़-छाड़ कर पेश किया गया है. 

राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा के समापन वाले दिन दरभंगा में पीएम मोदी और उनकी मां को गाली दी गई थी और अब तेजस्‍वी की बिहार अधिकार यात्रा के समापन वाले दिन महुआ में भीड़ के बीच से पीएम मोदी को गाली दी गई.

तेजस्‍वी दे रहे थे भाषण और तभी... 

तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा जब महुआ पहुंची तो सभा में मौजूद भीड़ से प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ गालियां सुनाई दी. तेजस्वी यादव मंच से केंद्र सरकार और पीएम मोदी पर तीखे हमले कर रहे थे और आरोप है कि इसी दौरान मंच के नीचे मौजूद भीड़ में से समर्थकों ने प्रधानमंत्री को लेकर गालियां दीं. पूरा माहौल कुछ देर के लिए गर्मा गया. 

बीजेपी ने जताई घोर आपत्ति 

बिहार के डिप्‍टी सीएम और बीजेपी नेता सम्राट चौधरी ने कहा, 'तेजस्वी यादव के मंच से, उनकी मौजूदगी में एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की स्वर्गीय माताश्री को गाली दी गई. यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है और लोकतंत्र का घोर अपमान है.' उन्‍होंने सवाल उठाया, 'क्‍या यही विपक्ष की राजनीति है. क्‍या मां-बहनों को गाली देना ही उनका संस्कार और हथियार बन गया है?' उन्‍होंने कहा, 'बिहार की जनता इस गंदी राजनीति को अच्छी तरह समझ रही है और लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देगी.' 

आरजेडी ने दी सफाई 

इस पूरे मामले पर आरजेडी की ओर से सफाई सामने आई है. आरजेडी नेता मुकेश रौशन ने कहा है कि वीडियो में ऑडियो को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है. उन्‍होंने कहा, 'महुआ में बिहार अधिकार यात्रा के दौरान तेजस्‍वी जो भाषण दे रहे हैं, वो मेरे फेसबुक पेज पर है, सुन सकते हैं, उसमें किसी भी कार्यकर्ता या कोई आदमी माननी प्रधानमंत्री जी को गाली-गलौज नहीं कर रहा.' 

आगे उन्‍होंने कहा, 'बीजेपी के लोग जो वीडियो डाल रहे हैं, उसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्‍वी यादव के भाषण की आवाज भ नहीं है. वीडियो में ऑडियो को तोड़-मरोड़ कर बदनाम करने की साजिश रची गइ है.' 

Featured Video Of The Day
Ind Vs Pak | Asia Cup में Pak की हार के बाद निराश Pakistani Fans ने की Team India की प्रशंसा | NDTV