'वोट हमारा, राज तुम्हारा' नहीं चलेगा... पद संभालते ही नीतीश पर बरसे मंगनी लाल, चल दिया 36% वाला 'कार्ड'

आरजेडी के नए प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने पदभार संभालने के बाद कहा कि वह पार्टी के सभी साथियों के साथ मिलकर अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे. मंडल ने विश्वास जताया कि इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें

आरजेडी ने मंगनी लाल मंडल को बिहार प्रदेश अध्यक्ष बनाया है. मंडल ने कहा कि महागठबंधन की सरकार बनेगी और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री होंगे. उन्होंने नीतीश कुमार पर अति पिछड़ा वर्ग के अधिकारों का हनन करने का आरोप लगाया

क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
पटना:

आरजेडी ने बिहार में सत्ता में वापसी के लिए संगठनात्मक बदलाव किए हैं. जगदानंद सिंह के स्थान पर मंगनी लाल मंडल को बिहार प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. शुक्रवार को राजद के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने पदभार ग्रहण किया. इसके बाद मंगनी लाल मंडल ने NDTV से खास बातचीत की है.

आरजेडी के नए प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने पदभार संभालने के बाद कहा कि वह पार्टी के सभी साथियों के साथ मिलकर अपनी जिम्मेदारी निभाएंगे. मंडल ने विश्वास जताया कि इस बार महागठबंधन की सरकार बनेगी और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री बनेंगे.

मंगनी लाल मंडल का दावा
मंगनी लाल मंडल ने कहा कि प्रधानमंत्री की बार-बार बिहार यात्राएं इस बात का संकेत हैं कि एनडीए में विश्वास की कमी हो गई है और वे हताश हो गए हैं. इसके विपरीत, जनभावना महागठबंधन के साथ है और सरकार के खिलाफ है. मंडल ने दावा किया कि तेजस्वी यादव के नेतृत्व में महागठबंधन की सरकार बनेगी और बिहार में विकास की नई दिशा तय होगी.

आरजेडी के नए प्रदेश अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अति पिछड़ा वर्ग के साथ छल किया है और उन्हें उनका अधिकार नहीं मिला है. मंडल ने कहा कि 36 प्रतिशत अति पिछड़ा वोट बैंक का उपयोग नीतीश कुमार ने अपने फायदे के लिए किया है, लेकिन उन्हें उनका हक नहीं दिया है. मंडल ने कहा कि 'वोट हमारा, राज तुम्हारा नहीं चलेगा' और महागठबंधन की सरकार बनने पर अति पिछड़ा वर्ग को उनका अधिकार मिलेगा.


 

Featured Video Of The Day
Kanpur Blast Update: कानपुर में धमाका, साजिश का कौन आका? | Dekh Raha Hai India | NDTV India
Topics mentioned in this article