तेजप्रताप के साथ आए आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह, बोले- 'हिंदुओं में 2-3 शादियां करना गुनाह नहीं'

सुधाकर सिंह ने लालू प्रसाद यादव से भी अपील करते हुए कहा, कि लालू जी को पिता के रूप में अपने बेटे के फैसले को स्वीकार करना चाहिए.  यह किसी भी तरह से गुनाह की श्रेणी में नहीं आता है. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

राष्ट्रीय जनता दल (RJD) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव के निजी जीवन को लेकर उठे विवादों के बीच अब पार्टी के अंदर से ही उनके समर्थन में आवाजें उठने लगी हैं. आरजेडी सांसद सुधाकर सिंह ने तेजप्रताप का खुलकर बचाव किया है. गौरतलब है कि राजद सांसद सुधाकर सिंह जगदानंद सिंह के पुत्र हैं और तेजप्रताप के रिश्ते एक दौर में जगदानंद सिंह के साथ अच्छे नहीं रहे थे. 

मीडिया से बात करते हुए सुधाकर सिंह ने कहा कि यह पूरी तरह से निजी मामला है. शादी करना गुनाह नहीं होता.  राम मनोहर लोहिया के विचारों का हम लोग पालन करते हैं. उनकी सप्त क्रांति में साफ कहा गया है कि हर स्त्री-पुरुष के बीच सभी तरह के रिश्ते वैध माने जाते हैं, जब तक उसमें बलात्कार या धोखा शामिल न हो. अगर तेजप्रताप जी ने शादी की है, जिसकी घोषणा वो खुद करेंगे, तो इसमें कोई अनैतिकता नहीं है. 

सांसद ने हिंदू परंपराओं का हवाला देते हुए कहा कि हिंदू समाज में पहले भी दो से तीन शादियां होती रही हैं. उन्होंने कहा कि हमने सुना है कि कई लोगों ने तीन-तीन, चार-चार शादियां की हैं. आज भी यह परंपरा मौजूद है. आप चिराग पासवान को ही देख लीजिए, वो भी दूसरी मां से जन्मे हैं. ऐसी परिस्थितियां समाज में आम रही हैं. 

Advertisement

सुधाकर सिंह ने लालू प्रसाद यादव से भी अपील करते हुए कहा, कि लालू जी को पिता के रूप में अपने बेटे के फैसले को स्वीकार करना चाहिए.  यह किसी भी तरह से गुनाह की श्रेणी में नहीं आता है. 

Advertisement

आरजेडी सांसद का यह बयान उस समय आया है जब तेजप्रताप यादव के निजी जीवन को लेकर कई तरह की चर्चाएं और विवाद सामने आ रहे हैं. हालांकि तेजप्रताप ने खुद इस पूरे मामले पर अभी तक सार्वजनिक तौर पर खुलकर कुछ भी नहीं कहा है. उन्होंने उनके सोशल मीडिया से हुए पोस्ट को भी हटा दिया था. 

Advertisement

ये भी पढ़ें-: बिहार चुनाव 2 से 3 चरणों में हो सकता है, दिवाली-छठ को ध्‍यान में रखकर तय होगी तारीख : सूत्र

Advertisement
Featured Video Of The Day
Gurugram: Singer Rahul Fazilpuria पर हुई फायरिंग के पीछे क्या वजह, चश्मदीद ने क्या बताया ?
Topics mentioned in this article