प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बुधवार को लैंड फॉर जॉब मामले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के प्रमुख लालू प्रसाद यादव से पूछताछ की. यह मामला उनके रेल मंत्री रहते हुए कथित तौर पर नौकरियों के बदले जमीन लेने के आरोपों से जुड़ा है. इस बीच, एनडीटीवी के साथ बात करते हुए आरजेडी के राज्यसभा सांसद संजय यादव से ने केंद्र सरकार और जांच एजेंसियों पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि यह पूछताछ न तो पहली बार हो रही है और न ही आखिरी बार होगी, लेकिन लालू यादव की लोकप्रियता और जनता का समर्थन कम होने वाला नहीं है.
लालू यादव बिहार के सबसे मजबूत नेता हैं: संजय यादव
संजय यादव ने कहा कि लालू यादव से पूछताछ ना तो पहली बार हो रही है और ना ही अंतिम बार. वह बिहार के सबसे मजबूत नेता हैं, उनसे असंख्य लोग प्रेरणा लेते हैं. तो जब एक-डेढ़ साल हो जाता है, तो एजेंसी के लोगों को लगता है कि लालू जी के पास चलते हैं और कुछ प्रेरणा ले लेते हैं. उन्होंने आगे कहा कि लालू यादव जैसे बड़े व्यक्तित्व को तोड़ने और खत्म करने की कोशिशें हमेशा होती हैं, लेकिन इसके बावजूद उनकी ताकत और जनता में उनकी पैठ कम नहीं होती. कोई भी महान व्यक्तित्व होता है, उनको तोड़ने और फोड़ने के लिए, खत्म करने के लिए सारे प्रयास तो करते ही हैं.
संजय यादव ने ईडी की कार्रवाई को कानूनी प्रक्रिया का हिस्सा बताते हुए कहा कि लालू यादव ने कुछ भी गलत नहीं किया है, इसलिए वह जांच में शामिल होने से नहीं हिचकते. कानूनी प्रक्रिया के तहत उनको बुलाया गया, लालू जी कानून का सम्मान करते हैं इस कारण पूछताछ में सहयोग करते हैं. हमने कुछ गलत नहीं किया है. संजय यादव ने ईडी की कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बताते हुए कहा कि लालू यादव को 1996 से लगातार निशाना बनाया जा रहा है, लेकिन कोई ठोस सबूत अब तक सामने नहीं आया है. ...देखिए, लालू जी को 1996 से बुलाया जा रहा है, क्या प्रमाणित कर लिया? बिहार में चुनाव हैं. पिछली बार लोकसभा चुनाव से पहले बुलाया गया था.
लालू जी डरने वाले नहीं हैं: संजय यादव
उन्होंने लालू यादव के साहस और पार्टी की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि लालू जी डरने वाले हैं क्या? कोई नहीं डरता है. इसमें कुछ नया नहीं है.. आए, हम तो उनका स्वागत करते हैं. हमारे नेता तेजस्वी जी ने कहा है कि आप हमारे घर में ही कार्यालय खोल लें, क्यों दिल्ली-पटना करते हैं. संजय यादव ने यह भी दावा किया कि जनता का समर्थन आरजेडी के साथ है और इस तरह की कार्रवाइयों का कोई असर नहीं पड़ेगा.
आरजेडी सांसद ने नीतीश कुमार और बीजेपी पर भी तंज कसा. उन्होंने कहा कि अगर उनकी पार्टी अपने सिद्धांतों को छोड़ दे तो बिहार में तुरंत सरकार बना सकती है, लेकिन ऐसा करना उनकी विचारधारा के खिलाफ है. हम अगर अपनी विचारधारा और सिद्धांत की तिलांजलि दे दें तो बिहार में सरकार बन जाएगी. आज शाम को ही बिहार में सरकार बना लें. बिहार में सरकार बनाने के लिए आपको नीतीश कुमार बनना पड़ता है, अपना जमीर बेचना पड़ता है. वह हम करते नहीं हैं. अंत में उन्होंने दावा किया कि बिहार की जनता ने मन बना लिया है और वह आरजेडी को सत्ता में लाने के लिए तैयार है.
ये भी पढ़ें-: लैंड फॉर जॉब घोटाला: ईडी के सामने पेश हुए लालू यादव, मंगलवार को तेजप्रताप और राबड़ी देवी से भी हुई थी पूछताछ