पटना:
राष्ट्रीय जनता दल (RJD) विधायक रीतलाल यादव ने पटना से सटे दानापुर कोर्ट में आत्मसमर्पण किया है. रीत लाल यादव पर बिल्डर को धमकाने का आरोप था. पटना पुलिस रीतलाल यादव और उनके भाई की बीते कुछ समय से तलाश कर रही थी. RJD विधायक पर लगे आरोपों को लेकर बीजेपी भी हमलावर दिख रही थी. बुधवार को ही बीजेपी ने सोशल मीडिया के माध्यम से कथित आरोपी RJD विधायक को फरार घोषित किया था.
दानापुर कोर्ट में RJD विधायक रीत लाल यादव के साथ चिक्कू यादव, पिंकू यादव, श्रवण यादव के स्टैब एवं अन्य सहयोगी ने भी दानापुर न्यायालय में किया आत्मसमर्पण किया है. विधायक रीतलाल यादव पर बिल्डर से रंगदारी मांगने और उसे जान से मारने की धमकी देने का भी आरोप है.
Featured Video Of The Day
Syed Suhail | Bharat Ki Baat Batata Hoon: अपने गिरेबान में क्यों नहीं झांकता Pakistan? Turkman Gate














