तालिबान से भी बदतर स्थिति है... गया में ग्रामीण डॉक्टर की पिटाई पर भड़के राजद नेता तेजस्वी यादव

बिहार के गया में एक दिल दहला देने वाली वारदात की घटना सामने आई है. एक ग्रामीण डॉक्टर को रेप पीड़िता के घर में जाकर उसके परिजनों का इलाज करने के आरोप में बेरहमी से पिटाई की गई.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पटना:

गया में ग्रामीण डॉक्टर की पिटाई के मामले का वीडियो सामने आने के बाद राजद नेता तेजस्वी यादव ने जोरदार हमला बोला है. यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर वीडियो शेयर कर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. तेजस्वी यादव ने लिखा है कि बिहार में तालिबान से भी बदतर स्थिति है. गया जिला में बलात्कार पीड़िता की मां का इलाज करने गए डॉक्टर को आरोपियों ने पेड़ से बांधकर पीट-पीट कर खून से लथपथ कर दिया. 

20 वर्षों की भ्रष्ट NDA सरकार में पुलिस और प्रशासन अपराध रोकने, अपराधियों को पकड़ने, सजा एवं न्याय दिलाने में बिल्कुल असमर्थ है इसलिए जिसकी जहां मर्जी जैसे मर्जी कानून को लोग हाथों में ले रहे है. बिहार में अराजक स्थिति है. मुख्यमंत्री अचेत है, सरकार नशे में है. अधिकारी और मंत्री खजाना लूटने में मस्त-व्यस्त तथा शासन अस्त-पस्त है. 

गौरतलब है कि बिहार के गया में एक दिल दहला देने वाली वारदात की घटना सामने आई है. एक ग्रामीण डॉक्टर को रेप पीड़िता के घर पर इलाज करना महंगा पड़ गया.  दरअसल, यह घटना नक्सल प्रभावित क्षेत्र जिले के गुरपा थाना क्षेत्र के हाराखुरा गांव की है. बता दे कि रेप पीड़िता के घर इलाज के लिए पहुंचे एक ग्रामीण डॉक्टर को दरिंदों ने न सिर्फ घर से घसीट कर बाहर निकाला, बल्कि पेड़ से बांधकर इतनी बेरहमी से पीटा कि पूरा शरीर लहूलुहान हो गया.

वजह? सिर्फ इतनी थी कि डॉक्टर ने पीड़ित परिवार के घर रेप पीड़िता की मां का इलाज करने पहुंच गया था. मंगलवार को डॉक्टर जितेंद्र यादव को ग्रामीणों ने इसलिए निशाना बनाया क्योंकि वह उस घर में पहुंचे थे, जहां की एक बेटी के साथ वर्ष 2021 में गैंगरेप हुआ था. दुष्कर्म के आरोपियों को डाक्टर रेप पीड़िता का मददगार नजर आया, और इसी ‘शक' में उसकी जान लेने पर उतारू हो गए. पुलिस के मौके पर पहुंचने के बाद पीड़ित को आरोपियों ने छोड़ा. 

ये भी पढ़ें-: आज दर्द में है बिहार, देश में बच्चियों से दरिंदगी की ये तस्वीर डराने वाली है

Featured Video Of The Day
Top News: Unnao Violence | Weather Update | New GST 2.0 Rate | IND vs PAK | Bihar Elections 2025
Topics mentioned in this article