लालू यादव के दिलवा में बसइले बानी... अपनी ही शादी में डीजे पर RJD प्रमुख का नाम सुन झूम उठा दुल्हा

वासूलाल का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अपने इस वायरल वीडियो पर वासूलाल ने बताया कि वह बचपन से ही लालू यादव के फैन रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लालू यादव का नाम सुनते ही जब झूम उठा दूल्हा
कटिहार:

किसी भी राजनीतिक पार्टी के लिए उसके कार्यकर्ता सबसे खास होते हैं और कुछ यूं कहें कि वो पार्टी के लिए रीढ़ की हड्डी की तरह होते तो भी कुछ गलत नहीं है. पार्टी अपने कार्यकर्ता और कार्यकर्ता अपनी पार्टी का ताउम्र खयाल रखता है. अगर बात कार्यकर्ताओं की करें तो उसके लिए पार्टी का शीर्ष नेता सबकुछ होता है और उसके दिल में उनके लिए विशेष जगह भी होती है. और जब कभी भी कार्यकर्ता को अपनी पार्टी और उसके शीर्ष नेता के प्रति अपना प्यार और समर्पण दिखाना होता है तो वो उस मौके को नहीं चुकना चाहता है.

दूल्हे ने जमकर किया डांस

इन दिनों बिहार के कटिहार की एक शादी का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दूल्हा राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) प्रमुख लालू यादव का नाम पर बने गाने पर जमकर थिरकता और मस्ती करता दिख रहा है. दूल्हे का ये वीडियो अब जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में 'दूल्हा लालू यादव के दिलवा में बसइले बानी'गाने पर झूमता और मस्ती करता दिख रहा है. 

Advertisement

डीजे की धुन पर थिरकने वाले दूल्हे का नाम वासूलाल है. बताया जाता है कि वो आरजेडी के युवा कार्यकर्ता हैं. वासूलाल का यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. अपने इस वायरल वीडियो पर वासूलाल ने बताया कि वह बचपन से ही लालू यादव के फैन रहे हैं, जब उनकी शादी में अचानक लालू यादव से जुड़ा हुआ गाना डीजे पर बजने लगा तो अपने आप को डांस करने से नहीं रोक पाए.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Top Headlines: यूपी में पति को मारकर सूटकेस में भरा | शाहजहांपुर में पुलिस की हैवानियत, महिला का मौत
Topics mentioned in this article